bobby darling revealed bunty walia did not paid full money for salman khan film maine dil tujhko diya

Bobby Darling Shocking Revealation: एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने एक दौर में कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया. उन्होंने हाल ही में सलमान खान के भाई सोहेल खान की फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ में पूरे पैसे ना मिलने का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि कैसे पैसे मांगने पर प्रोड्यूसर ने उनकी बेइज्जती की थी और उन्हें बहुत बुरा महसूस हुआ था.

सिद्धार्थ कानन के साथ हालिया पॉडकास्ट में बॉबी डार्लिंग से पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग थे जिन्होंने उन्हें सही तरीके से नहीं ट्रीट किया? इस पर बॉबी ने कहा- ‘मेरी तीसरी फिल्म थी, मैंने दिल तुझको दिया सोहेल खान के साथ. सलमान सेट पर आते थे, बहुत प्यार से मिलते थे. सोहेल खान भी, मेरे साथ मस्ती करना, सब मेरे को तंग करते थे सेट पर.’

तुम्हें रोल भी दें, पैसा भी दें', सलमान खान के भाई की फिल्म में बॉबी डार्लिंग को नहीं मिली पूरी फीस, रो-रोकर सुनाया दुखड़ा

‘तुम्हें रोल भी दें तुम्हें पैसा भी दें’
बॉबी डार्लिंग आगे कहती हैं- ‘जब पैसे लेने का टाइम आया तो मैंने बंटी वालिया सर से रिक्वेस्ट की. मैंने बोला सर मेरा रोल बढ़ गया है फिल्म में अब मेरा पैसा भी बढ़ा दो. तो उन्होंने कहा कि तुम्हें रोल भी दें तुम्हें पैसा भी दें, कहां कहां से आ जाते हैं. मुझे बहुत बुरा लगा था, मुझे रोना आ गया था. मुझे ऐसा लगा कि सोहेल खान सर मुझसे इतना इंटरेक्शन करते हैं, इतनी मस्ती करते हैं, तो मैं उनसे रिक्वेस्ट करूं कि मैंने सर को बोला तो बंटी वालिया सर ने ऐसे कहा.’ 

सलमान खान-सोहेल खान के साथ थी अच्छी बॉन्डिंग
एक्ट्रेस ने आगे बताया- ‘लेकिन मुझे लगा अगर मैंने इनको बोला तो बंटी वालिया मुझे फिल्म से निकाल देगा. मैं कहां जाऊंगी? तो मैंने नहीं बोला, जो दिया रूखी सूखी रोटी समझ के रख लिया, थैंक यू. क्या करती? किससे बोलती? सलमान भाई या सोहेल खान भाई के साथ हमारा एकदम कंफर्ट लेवल था. उनके घर पर भी जाते थे, हम उनकी पार्टीज में जाते थे. उन्होंने हमें इनवाइट किया सलमान खान भाई के घर पर पार्टी के लिए. हम लोग वहां भी गए रात को बुलाया तो.’

‘मेरे को डर था मुझे पिक्चर से निकाल देगा’
आखिर में बॉबी डार्लिंग कहती हैं- ‘मैं चाहती तो बोल सकती थी कि भाई मेरे को पेमेंट नहीं मिली, पेमेंट कम मिला दिलवा दो, लेकिन नहीं बोला क्योंकि मेरे को डर था कि अगर मैं बोल दूंगी तो ये मुझे पिक्चर से निकाल देगा बंटी वालिया.’

Read More at www.abplive.com