सेंसेक्स 9 अंक की बढ़त के साथ बंद, FMCG और रियल्टी में आई तेजी, ये स्टॉक्स बने टॉप गेनर्स

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज सपाट क्लोजिंग देखने को मिली है. सेंसेक्स 9 अंक चढ़कर 83,442 पर बंद हुआ. निफ्टी ने सपाट 25,461 पर कारोबार बंद किया. बैंक निफ्टी 82 अंक टूटकर 56,949 पर बंद हुआ. वहीं रुपया 39 पैसे कमजोर होकर 85.86 पर बंद हुआ. वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज FMCG और रियल्टी को छोड़कर लगभग  सभी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. 

Indices

Nifty FMCG +1.67%

Nifty Oil& Gas +0.4%

Nifty Ind Defence -0.99%

Nifty IT 0.75%

FMCG Share

Godrej Consumer +6.3%

Dabur +3.7%

HUL +3%

Jyothy Labs +3.5%

Top Loser

Deepak Fert -5.6%

Endurance Tech -4.8%

Chennai Petro -4.3%

Indus Tower -3.8%

Top Gainer

RattanIndia Enterprises 4.9%

Metropolis 4.7%

Alkyl Amines 4.6%

Nuvama Wealth 3.4%

सुबह से ही बाजार में देखा गया दबाव

शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स 34 अंक टूटकर 83,398 पर खुला. निफ्टी 11 अंक कमजोर होकर 25,450 पर खुला. बैंक निफ्टी 93 अंक गिरकर 56,938 पर खुला. वहीं, रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 86.57/$ पर खुला. शेयर बाजार में जारी इस गिरावट का असर सेक्टोरल इंडेक्स पर भी देखने को मिला. FMCG और Oil Gas को छोड़ बाकी के सारे सेक्टर गिरावट में कारोबार शुरु गिए. सबसे अधिक बिकवाली मेटल और मीडिया सेक्टर में देखी गई. 

इस वजह से बाजार में दिख रहा दबाव

ग्लोबल ट्रेड, राजनीतिक घटनाक्रम और कॉर्पोरेट अपडेट के बीच निवेशकों के लिए इस हफ्ते की शुरुआत कई अहम संकेतों के साथ हो रही है. अमेरिका ने टैरिफ लागू करने की तारीख बढ़ा दी है तो भारत ने जवाब में देशहित को प्राथमिकता देने की बात कही है. दूसरी ओर बाजार में कमजोरी दिख रही है और विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है.

अमेरिका की टैरिफ डेडलाइन अब 1 अगस्त

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि उन देशों पर टैरिफ 9 जुलाई के बजाय अब 1 अगस्त से लागू होंगे जिन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील नहीं की है. यह फैसला व्यापारिक संबंधों को संतुलित करने के मकसद से लिया गया है. इस बदलाव से भारत को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन दबाव भी बना हुआ है.

कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कर दिया है कि भारत किसी भी प्रकार के दबाव में आकर ट्रेड डील नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भारत केवल देशहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेता है, चाहे डेडलाइन कोई भी हो. इससे संकेत मिलता है कि भारत अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करेगा.

डोनाल्ड ट्रंप की नई रणनीति

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों को अलग-अलग टैरिफ रेट वाले लेटर साइन कर भेजे हैं. ये लेटर आज संबंधित देशों को भेजे जाएंगे, जिससे आने वाले समय में व्यापारिक नीतियों पर बड़ा असर पड़ सकता है. टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने अब राजनीति में कदम रखते हुए “अमेरिका पार्टी” नाम से एक नया राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है. इससे अमेरिकी राजनीति में बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत

GIFT निफ्टी 25,525 के पास सपाट है जबकि Dow Futures 150 अंक और निक्केई 250 अंक गिरा है. इससे संकेत मिलते हैं कि घरेलू बाजार में भी कमजोर शुरुआत हो सकती है. चांदी 14 साल की ऊंचाई 37 डॉलर पर पहुंच गई है, जबकि सोना 25 डॉलर गिरकर 3,320 डॉलर के पास है. कच्चा तेल भी 68 डॉलर से नीचे फिसल गया है, जो भारत के लिए पॉजिटिव हो सकता है.

FIIs की बिकवाली जारी, DIIs भी सतर्क

विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,900 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जो लगातार पांचवां दिन था. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी इस बार 1,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. इससे बाजार पर दबाव और बढ़ा है. Q1 FY26 में IndusInd Bank का बिजनेस अपडेट कमजोर रहा है, जबकि Bank of India के एडवांसेज में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. IDBI, Bank of Maharashtra और Dhanlaxmi Bank ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

Q1 में कंज्यूमर कंपनियों की ग्रोथ

Godrej Consumer, Jubilant Food और Nykaa की पहली तिमाही में ग्रोथ मजबूत रही है, लेकिन Dabur का प्रदर्शन कमजोर रहा है. इससे निवेशकों की नजर इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी. आज से Travel Food Services का IPO निवेश के लिए खुल गया है. इसका प्राइस बैंड ₹1,045–₹1,100 तय किया गया है. निवेशक ज़ी बिज़नेस पर सुबह अनिल सिंघवी के विश्लेषण से राय ले सकते हैं.

Read More at www.zeebiz.com