<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News</strong>: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड विभाग के एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और इंस्पेक्टर जितेंद्र पाल को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.</p>
<p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि होमगार्ड में तैनात एक जवान ने दोनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचाने के एवज में मंथली रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.<br />जवान ने ACB को दी शिकायत में बताया कि एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और CI जितेंद्र पाल लगातार 2 लाख रुपये की घूस की मांग कर रहे थे और 8 महीने तक 25 हजार रुपये की मासिक बंधी देने का दबाव बना रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;">शिकायत की सत्यता की पुष्टि होने पर ACB ने जाल बिछाया. सोमवार दोपहर शिकायतकर्ता जवान को 25 हजार रुपये की पहली किस्त के साथ भेजा गया. जैसे ही दोनों आरोपी यह रकम ले रहे थे, ACB की टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">एसीबी ने गिरफ्तारी के बाद दोनों अधिकारियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है. अधिकारियों को शक है कि इस मामले में और भी कई होमगार्ड जवानों से रिश्वत ली जा रही है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी ओम प्रकाश किलानिया ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी जिसका सत्यापन किया गया जिसके बाद हम यहां आए शिकायत थी कि कार्रवाई नहीं करने के लिए 8 लाख रुपये मांगे गए फिर 2 लाख पर बात बनी जिसे 25 हज़ार रुपये की 8 किस्तों में देना था हमने रंगे हाथों पकड़ा. नोट भी वही थे और कलर भी हाथ पर नोटों का लगा मिला.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/cyber-fraudster-new-trap-in-rajasthan-fake-lottery-offer-through-courier-police-alerted-ann-2975093">राजस्थान में कूरियर से लॉटरी का झांसा, साइबर ठगों का नया जाल, पुलिस ने किया अलर्ट</a></strong></p>
Read More at www.abplive.com