Top Headlines: बाढ़-बारिश पर बड़ी अपडेट | Himachal Pradesh Flood | Weather Update

दिल्ली-NCR में आज (7 जुलाई) सुबह हुई झमाझम बारिश ने पूरे इलाके का मौसम खुशनुमा बना दिया है. बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने राजधानी और आसपास के शहरों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है. बारिश के बाद सड़कों पर ठंडी हवाएं चलने लगीं और लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई. खासकर पिछले कुछ दिनों की चिलचिलाती धूप और उमस के बाद यह बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं रही..भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया था और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी. अनुमान के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Read More at www.abplive.com