सस्ता हुआ सोना, अब 10 ग्राम गोल्ड के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आज गिरावट देखी गई है. MCX पर गोल्ड 547 रुपए टूटकर 96443 पर जा पहुंचा है. रही बात चांदी की तो वह 879 रुपए गिरकर 107550 पर कारोबार कर रही है. टैरिफ को लेकर आई हलचल ने सोने की कीमतों को और कमजोर करने का काम किया है. 

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत

GIFT निफ्टी 25,525 के पास सपाट है जबकि Dow Futures 150 अंक और निक्केई 250 अंक गिरा है. इससे संकेत मिलते हैं कि घरेलू बाजार में भी कमजोर शुरुआत हो सकती है. चांदी 14 साल की ऊंचाई 37 डॉलर पर पहुंच गई है, जबकि सोना 25 डॉलर गिरकर 3,320 डॉलर के पास है. कच्चा तेल भी 68 डॉलर से नीचे फिसल गया है, जो भारत के लिए पॉजिटिव हो सकता है.

पिछले हफ्ते महंगा हुआ था गोल्ड

पिछले हफ्ते की बात करें तो सोने और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़त देखी गई है. सोने के दाम में 1,200 रुपए से अधिक का इजाफा हुआ. वहीं, चांदी का भाव 2,300 रुपए से अधिक बढ़ गया है.इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 97,021 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 95,784 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 1,237 रुपए की बढ़त को दिखाता है.

22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 88,871 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 87,738 रुपए था। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 71,838 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 72,766 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.

 

Read More at www.zeebiz.com