Q1 FY26 में IndusInd Bank का बिजनेस अपडेट कमजोर रहा है, जबकि Bank of India के एडवांसेज में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. IDBI, Bank of Maharashtra और Dhanlaxmi Bank ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. Godrej Consumer, Jubilant Food और Nykaa की पहली तिमाही में ग्रोथ मजबूत रही है, लेकिन Dabur का प्रदर्शन कमजोर रहा है. इससे निवेशकों की नजर इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी. आज से Travel Food Services का IPO निवेश के लिए खुल गया है. इसका प्राइस बैंड ₹1,045–₹1,100 तय किया गया है.
फोकस में रहेंगे ये शेयर
Rail Vikas Nigam
दक्षिण रेलवे से 143.4 Cr के वर्क अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला
BEML
54 Crore के दो एक्सपोर्ट ऑर्डर्स मिले
Heavy Duty Bulldozers और Supply of Highperformance Motor Grader के लिए मिला आर्डर
Shakti Pumps
शुक्रवार को QIP बंद हुआ
QIBs को 31.87 Lk इक्विटी शेयर 918/Sh के भाव पर अलॉट कर 292.6 Cr जुटाए
QIBs include: Pinebridge Global, Bank of india smallcap fund, LIC Funds
Dee Development Engineers
जून महीने के ऑर्डर बुक का अपडेट दिया
पाइपिंग, हेवी फेब्रिकेशन, पावर सेगमेंट को मिलाकर क्लोजिंग ऑर्डर बुक 1262 Cr
Coforge/ Cigniti Technologies
मर्जर का रेश्यो में बदलाव किया
शेयर एक्सचेंज रेश्यो को बदलकर 1:1 किया
पहले रेश्यो 1:5 का था
स्कीम की अन्य शर्तों में बदलाव नहीं
Coforge के शेयर के split के चलते बदलाव
Cochin Shipyard
कंपनी ने HD KSOE के साथ करार किया
शिपबिल्डिंग प्रोजेक्ट में सहयोग बढ़ाने के लिए करार
उत्पादकता, क्षमता उपयोग बढ़ाने पर फोकस होगा
HD KSOE: HD Korea Shipbuilding & Offshore Engineering
Brightcom Group
शेयर्स की ट्रेडिंग पर लगी रोक हटी
14 जुलाई से स्टॉक में ट्रेडिंग शुरू होगी
14 जुलाई को T Group में शुरू होगी ट्रेडिंग (Z group currently)
स्पेशल प्री ओपन सेशन में होगी प्राइस डिस्कवरी
Suspended trading by BSE and NSE on June 14, 2024 due to compliance-related issues
Nuvama Wealth (From ET)
PE कंपनी CVC Capital, Permira और EQT कंपनी में हिस्सा खरीद के लिए बातचीत कर रहे
प्रमोटर Pagac Ecstasy से कंट्रोलिंग स्टके के लिए बातचीत
$1.6 billion में खरीदने पर बातचीत
Pagac Ecstasy का कंपनी में 53.91% हिस्सा
Tourism Finance Corporation
10 जुलाई को शेयर विभाजन पर विचार
Titagarh Rail Systems
9 जुलाई को इक्विटी के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Hazoor Multi Projects (CMP: 40, Mcap: 865, Group XT)
कमपनी को Apollo Green Energy से 200 MW का solar PV प्रोजेक्ट बनाने के लिए 913 करोड़ का order मिला
India Glycols
देहरादून प्लांट में बॉटनिकल इंग्रीडिएंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए NSF इंटरनेशनल से GMP सर्टिफिकेट मिला
Raymond
CCI से मिला कंपनी को रिस्ट्रक्चरिंग के लिए मंजूरी
इंजीनियरिंग बिज़नेस को एक एंटिटी के तहत कंसोलिडेट किया जाएगा
Aerospace और defense ऑपरेशन्स को अलग एंटिटी किया जाएगा
Vintage Coffee And Beverages
बॉर्ड बैठक में इक्विटी शेयर के ज़रिये Non Institutional और Institutional investors से 186cr जुटाने को मंजूरी मिली
साथ ही प्रमोटर और Non Institutional Buyers से 29cr जुटाने को भी मंजूरी मिली
Buyers में शामिल हैं Bandhan Mutual Fund, Nuvama MF, Vikasa AIF, Astorne Capital VCC
Preferential share और Warrents Rs. 124 ke भाव पे इशू किये जाएंगे
R Systems International
9 जुलाई को जरिए फंड जुटाने पर विचार
Ultratech Cement
कंपनी ने Cement Cartelisation की NDTV में चल रही खबरों का खंडन किया
News: Ultratech Cement Under Scanner in Cement Cartelization Case
Case No. 35 of 2020 के अंतर्गत कंपनी पर कोई भी केस नहीं चल रहा हैं
Case No. 35 के तहत India Cements यह केस की पार्टी हैं
India Cements appropriate disclosure और legal options एक्स्प्लोर कर रहा हैं
(Note: Ultratech Cement has reserved its rights to take necessary legal steps for publishing such misleading reports)
Bulk/Block Deals
Emcure Pharma
Public Investor BC Investments IV sold 45 lakh shares (2.4%) at price 1250/share
Stake reduced from 8.7% to 6.3%
Sell Size: 562.7cr
Dreamfolks Services
Seller
Bajaj Finance sold 3 lakh shares (0.6%) at price 196/share
Motilal Oswal Mutual Fund sold 2.7 lakh shares (0.51%) at price 211/share.
Stake reduced from 3% to 2.6%
Deal Size: 11.7cr
Godavari Biorefineries
Seller
Public Investor 360 One WAM sold 3.2 lakh shares at price 256.7/share (0.62%) at price 257/share
Stake reduced from 1% to 0.4%
Public shareholder Turnaround Opportunities sold 2.6 lakh shares (0.5%) at price 256.7/share
Total Sell Value: 14.8cr
JTL Industries
Seller
Public shareholder Jindal Oil and Fats Ltd sold 19.5 lakh shares (0.5%) at price 75.5/share
Stake reduced from 2% to 1.6%
Sell Size: 14.7cr
Gensol Industries
Seller
Kshitij Portfolio Pvt Ltd sold 2 lakh shares (0.5%) at price 51.4/share
Sell Size: 1.02cr
Business Updates
IndusInd Bank (Disappointing business update)
नेट एडवांसेज 3.34 लाख करोड़ YOY 3.9% की गिरावट
डिपॉजिट्स 3.97 लाख करोड़ YoY 0.3% की गिरावट
रिटेल डिपाजिट 1.84 लाख करोड़ रहे (मामूली गिरावट )
CASA रेश्यो 32.81% से गिरकर 31.49% रही
Godrej Consumer (weak margins, growth intact)
Q1 में सेल्स ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट में दिखी
वॉल्यूम ग्रोथ में भी मजबूती, लगातार सुधार दिख रहा
पर्सनल केयर सेगमेंट में लो सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव
Q1 में होम केयर सेगमेंट डबल डिजिट में बढ़ सकता है
Dabur India
Q1 के दौरान FMCG सेक्टर में मांग में रिकवरी
होम, पर्सनल केयर सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा रहा
इंटरनेशनल ऑपरेशंस में डबल डिजिट CC ग्रोथ संभव
बेवरेज कैटेगरी पर बेमौसम बारिश, कम गर्मी का असर
बेवरेज कैटेगरी में गिरावट से कंसो आय पर असर संभव
ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स, मॉडर्न ट्रेड में ग्रोथ बरकरार
Jubilant Food works
Q1 में Consolidated Revenue 17% बढकर 2,261. 4 करोड़
Domino’s India की LFL growth 11.6% रही
Domino’s के Turkey ऑपरेशन्स की LFL growth 2.2% गिरी
Domino’s ने भारत में 61 नए स्टोर्स खोले
Nykaa
आय lower end of mid-twenties रहने का अनुमान
GMV growth Mid twenties के पार जाने का अनुमान
ब्यूटी वर्टीकल का GMV ग्रोथ Mid twenties से ज्यादा रहने का अनुमान
Geopolitical तनाव के वजह से फ्लैगशिप सेल में softness रही
फैशन वर्टीकल का GMV ग्रोथ में Mid twenties ग्रोथ की उम्मीद
फैशन वर्टीकल की आय में sequential basis पर Mid teens की ग्रोथ संभव
Bank of India (Business grows over 10%)
30 जून ग्लोबल बिजनेस 10.33% बढ़कर 15.05 Lk Cr
ग्लोबल डिपॉजिट 9.07% बढ़कर 8.33 Lk Cr
ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेज 11.95% बढ़कर 6.72 Lk Cr
घरेलू डिपॉजिट 9.62% बढ़कर 7.10 Lk Cr
घरेलू ग्रॉस एडवांसेज 11.16% बढ़कर 5.65 Lk Cr
Dhanlaxmi Bank
कुल बिजनेस 15.8% बढ़कर 29,054 Cr
कुल डिपॉजिट 14.7% बढ़कर 16,570 Cr
CASA 3.8% बढ़कर 4675 Cr
ग्रॉस एडवांस 17.3% बढ़कर 12,484 Cr
गोल्ड लोन 28.1% बढ़कर 4039 Cr
IDBI Bank
कुल डिपॉजिट 7% बढ़कर 2.97 Lk Cr
कुल बिजनेस 8% बढ़कर 5.09 Lk Cr
CASA डिपॉजिट 2% घटकर 1.32 Lk Cr
नेट एडवांसेज 9% बढ़कर 2.12 Lk Cr
Bank of Maharashtra
कुल बिजनेस 14.64% बढ़कर 5.4 Lk Cr
कुल डिपॉजिट 14.08% बढ़कर 3 Lk Cr
CASA डिपॉजिट 14.56% बढ़कर 1.5 Lk Cr
ग्रॉस एडवांस 15.36% बढ़कर 2.4 Lk Cr
CD ratio 79.04 Vs 78.17 (YoY)
ESAF Small Finance Bank
कुल डिपॉजिट 8.7% बढ़कर 22,698 Cr
CASA 14.2% बढ़कर 5,628 Cr (YoY)
ग्रॉस एडवांसेज 2.98% घटकर 18,224 Cr
Utkarsh Small Finance Bank
ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो 2.3% बढ़कर 19,224 Cr
कुल डिपॉजिट 18.3% बढ़कर 21,489 Cr
CASA डिपॉजिट 22.1% बढ़कर 4,218 Cr
CASA रेश्यो 21.8% से घटकर 19.6% (QoQ)
Shyam Metallics
Stainless steel Volume Down 18% to 19,813 (QoQ)
Stainless steel average realisation 8% बढ़कर ₹1.38 लाख/ tonne (QoQ)
Aluminium foil segment volume 3% घटकर 5,440 टन QoQ
Aluminium foil Average realisation 4% बढ़कर ₹3.65 लाख/टन QoQ
Read More at www.zeebiz.com