पढ़ें :- हनुमान जी पर शोध के लिए RLD प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
बारिश और बाढ़ से मची तबाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां की ग्वाडालूप नदी का जलस्तर (water level) मात्र 45 मिनट में 26 फुट तक बढ़ गया। इसके चलते पेड़ जड़ से उखड़ गए, वाहन पानी में बह गए और अनेक इमारतें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। हजारों घर पानी में डूब गए।
इस बाढ़ के समय हंट क्षेत्र में स्थित ग्वाडालूप नदी (Guadalupe River) किनारे चल रहे ‘मिस्टिक समर कैंप’ (‘Mystic Summer Camp’)में 27 लड़कियां शामिल थीं, जो अब भी लापता हैं। बचाव दल लापता लड़कियों की तलाश में जुटा है और राज्य में आपातकालीन सेवाएं (emergency services ) पूरी तत्परता से काम कर रही हैं।
राहत दल अब तक 850 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालने में सफल रहा है। राज्य के गवर्नर ग्रेग एबॉट (Governor Greg Abbott) ने बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार चौबीसों घंटे चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी तरह की मदद में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
पढ़ें :- ‘सुपरपावर में जारी तानाशाही से दुनिया में बना टकराव का माहौल’, नितिन गडकरी बोले- कभी भी हो सकता है विश्व युद्ध
Read More at hindi.pardaphash.com