IPL 2026 से पहले नीता अंबानी ने खेला बड़ा दांव, 38 वर्षीय खिलाड़ी की कराई मुंबई इंडियंस में री-एंट्री

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत से पहले मु्ंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने आईपीएल में सिर्फ मु्ंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी के लिए खेले दिग्गज खिलाड़ी की टीम में वापसी कराई है। 38 साल का खिलाड़ी एक बार फिर से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलता नजर आने वाला है। एमआई फैमिली के इस खिलाड़ी की वापसी से फैंस काफी खुश हैं।

एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, RCB को चैंपियन बनाने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज को भी मौका

Mumbai Indians में हुई इस खिलाड़ी की वापसी

Before IPL 2026 MI 38 Year Old Player Kieron Pollard Re Entered Into Mumbai Indians 1

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के फैंस अपनी टीम के खिलाड़ियों को खूब सपोर्ट करते हैं। वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ 38 साल के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड आईपीएल में सिर्फ मुंबई इंडियंस टीम का ही हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 189 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3412 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 69 विकेट भी हासिल किए हैं। बल्लेबाज के इन रनों में 16 हाफ सेंचुरी भी शामिल है। लेकिन साल 2022 के बाद से वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा नहीं है।

नीता अंबानी ने खिलाड़ी की कराई Mumbai Indians में वापसी

आईपीएल में मु्ंबई इंडियंस की टीम में कीरोन पोलार्ड ने साल 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था। लेकिन वो इंटरनेशनल लीग टी-20 और साउथ अफ्रीका लीग में एमआई केप टाउन का हिस्सा हैं। हालांकि, 15 अगस्त से शुरू होने वाली कैरेबियाई प्रीमियर लीग में पोलार्ड केआरके टीम के साथ जुड़े हैं। लेकिन इंटरनेशनल लीग टी-20 और एसए 20 लीग में पोलार्ड नीता अंबानी की टीम (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं।

IPL 2026 से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने बदला अपना कप्तान, इस पाकिस्तानी दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

कैसा रहा है कीरोन पोलार्ड का करियर-

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने देश के लिए 123 वनडे मैच कुल 2706 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 119 रहा है, और उनका स्ट्राइक रेट 94.41 है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 101 मैच में 1569 रन बनाए हैं। टी20I में उनका सर्वाधिक स्कोर 75 नाबाद रहा है, और उनका स्ट्राइक रेट 135.14 है।

फॉर्मेट

मैच

रन

हाईएस्ट स्कोर

स्ट्राइक रेट

वनडे

123

2706 119 94.41

टी20I

101

1569

75*

135.14

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में TKR का हिस्सा हैं पोलार्ड

डैरेन ब्रावो, केसी कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, निकोलस पूरन, नाथन एडवर्ड, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, अली खान, यानिक कैरिया, मैककेनी क्लार्क, टेरेंस हिंड्स, अकील होसेन, मोहम्मद आमिर, उस्मान तारिक

इंटरनेशनल लीग टी-20 के लिए स्क्वाड (MIE)-

निकोलस पूरन, आर्यन लाकड़ा, टॉम बैंटन, बेन चार्ल्सवर्थ, आंद्रे फ्लेचर, मुहम्मद वसीम, कुसल परेरा, डैन मौसली, कीरोन पोलार्ड, रोमारियो शेफर्ड, जॉर्डन थॉम्पसन, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी, एएम गज़नफ़र, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, नॉस्टुश केंजिगे, मुहम्मद रोहिद, वकार सलामखेल, ज़हूर खान, थॉमस ड्रेका

SA20 के लिए एमआई केप टाउन स्क्वाड-

क्रिस बेंजामिन, कॉनर एस्टरहुइज़न, रीजा हेंड्रिक्स, कॉलिन इंग्राम, डेलानो पोटगीटर, रयान रिकलटन, सेदिकुल्लाह अटल, रस्सी वैन डेर डूसन, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजाई, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, थॉमस काबेर, जॉर्ज लिंडे, बेन स्टोक्स, ट्रेंट बोल्ट, डेन पीड्ट, मैथ्यू पॉट्स, कागिसो रबाडा, नुवान थुषारा, ट्रिस्टन लूस

जिम्बाब्वे-अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर को मिला डेब्यू का मौका

Read More at hindi.cricketaddictor.com