Sitaare Zameen Par Aamir Khan reveals reason for not attending award shows

Aamir Khan On Award Function: आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं. आमिर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो जमकर पैसा बना ही रही है बल्कि क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की तारीफ की है. लेकिन यहां हम आपको ये बता रहे हैं कि एक्टर ने क्यों अवॉर्ड फंक्शन में जाना छोड़ा था. इसको लेकर उन्होंने खुद एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया था.

आमिर ने अवॉर्ड फंक्शन पर रखी अपनी राय

आमिर खान फिल्मों में अपने प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं. हालांकि अवॉर्ड फंक्शन और इस प्रोसेस से आमिर खान ने काफी पहले खुद को दूर कर लिया था. द लल्लनटॉप के शो में आमिर खान ने बातचीत के दौरान ऐसा करने के कारणों पर खुलकर बात की. साथ ही आमिर ने बताया कि आखिर अवॉर्ड फंक्शन कैसे काम करते हैं.


अवॉर्ड शो में होता है पक्षपात?

आमिर खान ने कहा कि, ‘इन अवॉर्ड शोज में पक्षपात होता है. इसलिए उन्होंने इसमें जाना छोड़ दिया था. आमिर खान ने बताया कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आए तो शुरुआती दो तीन साल तक इन अवॉर्ड शो में जाते थे. एक्टर बोले, ‘मैं इस इमोशन के साथ वहां जाता था कि साल में एक दो बार हम सब मिल पाते हैं और एक दूसरे के काम को सराहते हैं. लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि वहां तो कुछ और चीजें भी पैरेलल चल रही हैं.’

अलग-अलग काम की तुलना कैसे हो सकती है – आमिर खान

अवॉर्ड शोज से दूरी बना लेने की वजह पूछे जाने पर आमिर ने कहा कि, ‘मेरी समझ के मुताबिक तुलना करना बहुत मुश्किल काम है. अब आप दंगल में मेरा काम, बजरंगी भाईजान में सलमान का और दृश्यम में अजय का काम देखें तो तीन अलग कहानी और किरदार हैं, कैसे आप तीनों की एकसाथ तुलना कर सकते हैं. अगर आपको वाकई तुलना करनी है तो थ्री इडियट्स को मेरे, शाहरुख और सलमान तीनों के साथ बनाइए. तब आप तीनों के काम की तुलना कर सकते हैं.’

मैं ऑडियंस के लिए फिल्में बनाता हूं

आमिर खान ने कहा कि, ‘एक वक्त के बाद अवॉर्ड नाइट्स पर मेरा भरोसा नहीं रहा. इसलिए मैं इनसे दूरी बनाकर रहने लगा. मैं अपनी ऑडियंस के लिए फिल्में बनाता हूं और वहीं मुझे बताती हैं कि अच्छी है या नहीं. आमिर ने कहा कि मुझे हारने से दिक्कत नहीं है बल्कि कई और चीजें हैं जिनसे तकलीफ हुई.’


काम को नहीं, इंसान को मिलता है अवॉर्ड

आमिर ने ये भी कहा कि, ‘एक अवॉर्ड के लिए पांच लोग नॉमिनेट होते हैं. एक नया बंदा है और तीन बड़े स्टार्स हैं जो पुराने हैं जिनकी बड़ी इज्जत है. लोग सोचते हैं कि ये नया बंदा तो आगे भी जीत लेगा, लेकिन पुराने एक्टर को कैसे अवॉर्ड ना दें. मेरा कहना है कि काम को अवॉर्ड दे रहे हो या इंसान को. वैसे ये नहीं होता. वहां सम्मान इंसान को दिया जा रहा है, काम को नहीं. काम कोई नहीं देखता.’

ये भी पढ़ें –

Watch: एयरपोर्ट पर रोते हुए नजर आईं नोरा फतेही, एक्ट्रेस के करीबी का हुआ निधन!

 

 

Read More at www.abplive.com