Tesla of Elon Musk Gets Big Shock, Its sales drop More than 13 Percent, BYD

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के मार्केट की बड़ी कंपनियों में शामिल Tesla को बड़ा झटका लगा है। इस वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने EV की 3,84,122 यूनिट्स की सेल्स की है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है। टेस्ला को चीन की BYD और अन्य EV मेकर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। 

टेस्ला के बड़े मार्केट्स में शामिल अमेरिका में टैरिफ को लेकर चिंता और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स क्रेडिट समाप्त होने की आशंका से EVs की डिमांड घटी है। अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump की पॉलिसी की मस्क की ओर से निंदा किए जाने का भी कंपनी की सेल्स पर असर पड़ा है। अमेरिका में चुनाव के दौरान ट्रंप के प्रचार के लिए मस्क ने 27 करोड़ डॉलर से अधिक का डोनेशन दिया था। पिछले कुछ सप्ताह में ट्रंप के टैक्स और खर्च से जुड़े बिल के प्रस्ताव की आलोचना से मस्क के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं। इससे टेस्ला के खिलाफ भी प्रदर्शन हुए थे। इसका असर कंपनी की सेल्स पर भी हुआ है। 

ट्रंप ने कार्यभार संभालने के बाद ट्रंप को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की जिम्मेदारी भी दी थी। हाल ही में मस्क ने इस पोजिशन को छोड़ दिया था। पिछले कुछ महीनों में टेस्ला के शेयर प्राइस में भी काफी गिरावट हुई है। पिछले महीने ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को मिले सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को वह रद्द करने की भी चेतावनी दी थी। मस्क की कंपनियों के लिए अमेरिका एक बड़ा मार्केट है। इससे मस्क की रॉकेट कंपनी SpaceX के अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट्स पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा टेस्ला के लिए भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

अमेरिका और चीन जैसे बड़े मार्केट्स में सेल्स घटने की वजह से कंपनी ने भारत जैसे नए मार्केट्स में उतरने की योजना बनाई है। कंपनी जल्द भारत में बिजनेस शुरू कर सकती है। देश में टेस्ला का पहला शोरूम जल्द मुंबई में खुल सकता है। पिछले कुछ महीनों से कंपनी अपने बिजनेस के लिए हायरिंग भी कर रही है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट भारत में टेस्ला को अपने लिए काफी संभावना दिख रही है। देश में कंपनी के मॉडल Y को शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। टेस्ला की योजना शुरुआत में भारत में EV का इम्पोर्ट करने की है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Manufacturing, Range, Demand, Market, Tesla, Government, Speed, Donald Trump, EV, Mumbai, Elon Musk, China, Tax, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com