मुंबई। रामायण’ फिल्म एक legendary फिल्म है इस का पहला भाग दीवाली के मौके में रिलीज होगी। दंगल और छिछोरे जैसी फिल्मों को बनाने वाले नितेश तिवारी फस्ट टाइम एक पौराणिक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह पौराणिक फिल्म रामायण है इसमें कई बड़े अभिनेता अपनी अदाकारी से फिल्म को खूबसूरती देंगे। यह फिल्म दो भाग में रिलीज होगी। इस फिल्म को अभी बड़े पर्दे पर आने में कम—से कम डेढ़ साल से भी अधिक टाइम लग जायेगा। इस फिल्म के निर्माता फिल्म को बनाने में बहुत पैसा खर्च कर रही है। इस फिल्म का बजट सुनेंगे तो आप भी हैरान हो जाओगे। बताते चले कि रामायण फिल्म का पहला भाग दीवाली 2026 में रिलीज होगा। वहीं दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगा। इस फिल्म में फिल्मी दुनिया के बड़े कलाकारों ने भूमिका निभाई है।
पढ़ें :- ‘रामायण’ की शूटिंग से पहले महाकाल के दर्शन करने पहुंचे यश, महाकालेश्वर मंदिर जाकर भगवान का लिया आशीर्वाद
फिल्म के कलाकार
फिल्म के कलाकार इस प्रकार से हैं रणबीर कपूर – भगवान रामसाई पल्लवी – माता सीता, यश – रावण, रवि दुबे – लक्ष्मण,सनी देओल – हनुमान, मोहित रैना – भगवान शिव,काजल अग्रवाल – मंदोदरी, कुल प्रीत सिंह – शूर्पणखा, लारा दत्ता – कैकेयी,अमिताभ बच्चन – जटायू,अनिल कपूर – राजा जनक,कुणाल कपूर – भगवान इंद्र, विवेक ओबरॉय – विद्युतजिह्वा,अरुण गोविल – राजा दशरथ,आदिनाथ कोठारे – भरत,राम्या कृष्णन – कौशल्या,शीबा चड्ढा – सुमित्रा,बॉबी देओल – कुम्भकरण
फिल्म के निर्देशक और निर्माता
पढ़ें :- रामायण के हनुमान बनेंगे सनी देओल, साई पल्लवी निभाएंगी सीता का किरदार
फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे वहीं फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा केजीएफ स्टार यश की प्रोडक्शन कंपनी monster mind क्रिएशंस और प्राइम फोकस studiosहैं ।
फिल्म का बजट
हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रामायण फ्रेंचाइजी के लिए फिल्म निर्माता ने 1600 करोड़ रुपये का बजट लगाया है। सिर्फ रामायण के पहले भाग (Ramayana Part 1 Budget) का बजट 900 करोड़ रुपये है, जबकि सीक्वल के लिए 700 करोड़ रुपये लगायें गये हैं। बतादें कि इस फिल्म का निर्माण नमित मल्होत्रा केजीएफ स्टार यश की प्रोडक्शन कंपनी monster mind क्रिएशंस और प्राइम फोकस studios मिलकर कर रहे हैं। इस फिल्म के म्यूजिक एआर रहमान और हंस जिमर ने दिये हैं। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे।
Read More at hindi.pardaphash.com