Vodafone Idea ने तीन इंटरनेशनल रोमिंग पोस्टपेड प्लान्स को अपडेट किया है। 649 रुपये का 1 दिन वाला प्लान अब 500MB के बजाय 1GB डेटा देगा। इसमें 50 मिनट की आउटगोइंग कॉल, 10 SMS और फ्री इनकमिंग कॉल शामिल हैं। 2,999 रुपये वाले 10 दिन के पैक में अब 5GB की जगह 10GB डेटा मिलेगा, साथ ही 300 मिनट की कॉलिंग, 50 SMS और अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स भी मिलेंगी।
सबसे बड़ा 3999 रुपये का 30 दिन वाला पैक अब 12GB के बजाय पूरे 30GB डेटा ऑफर कर रहा है। इसमें 1500 मिनट की आउटगोइंग कॉलिंग, 100 SMS और फ्री इनकमिंग कॉल्स दी जा रही हैं।
कंपनी का कहना है कि ये बदलाव यूजर्स को ज्यादा वैल्यू, ज्यादा कनवीनियंस और ज्यादा कवर देने के लिए किए गए हैं। Vi अपने इंटरनेशनल यूजर्स को 24×7 हेल्पलाइन सपोर्ट भी दे रहा है, ताकि विदेश में किसी भी नेटवर्क या सर्विस इश्यू को तुरंत हल किया जा सके।
इसके अलावा, Vi का Blue Ribbon Bags के साथ पार्टनरशिप भी जारी है। इस सर्विस के तहत यूजर 99 रुपये में बैगेज प्रोटेक्शन ले सकते हैं। अगर उनका चेक-इन किया हुआ सामान 96 घंटे से ज्यादा समय तक डिले या लॉस्ट रहता है, तो उन्हें एक बैग पर 19,800 रुपये तक का मुआवजा मिल सकता है।
Vi का कहना है कि यूजर्स अपने रोमिंग प्लान्स को ट्रिप से 60 दिन पहले तक शेड्यूल कर सकते हैं, जिससे प्लान एक्टिवेशन बिल्कुल टाइम पर और बिना किसी झंझट के हो सके।
Read More at hindi.gadgets360.com