RVNL Share News:सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि आज कंपनी ने सूचित किया है कि उसे एक बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है। यह ऑर्डर कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे (दक्षिण रेलवे) की और से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन से जुड़े काम के लिए मिला है। बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते ही जानकारी दी थी कि वो दक्षिण रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला पक्ष साबित हुई है।
कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से मिले इस ऑर्डर की साइज 143 करोड़ रुपये है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ये अपग्रेडेशन सलेम जंक्शन – पोदनूर जंक्शन और इरुगुर – कोयंबटूर जंक्शन – पोदनूर जंक्शन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1×25 kV से 2×25 kV ट्रैक्शन में होना है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 24 महीने की है।
30 जून को कंपनी दक्षिण मध्य रेलवे से ₹213.22 करोड़ के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी। मई में सरकारी कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए ₹20,000 से ₹22,000 करोड़ के अपने रेवेन्यू गाइडेंस की पुष्टि की, जबकि वित्त वर्ष 25 में प्रदर्शन कमजोर रहा था।
बता दें कि शुक्रवार 4 जुलाई को एनएसई पर शेयर 0.75 रुपये यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 391.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाई 647.00 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 305.00 रुपये पर है।
Read More at hindi.moneycontrol.com