PM Modi Argentina Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अर्जेंटीना की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम (स्थानीय समयानुसार) ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी का एजेइजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Ezeiza International Airport) पर औपचारिक स्वागत किया गया। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर भारतीय प्रवासियों के साथ अर्जेंटीना के लोगों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम पीएम मोदी को इतने करीब से देख पाएंगे।
पढ़ें :- जापानी कॉमिक बुक की भविष्यवाणी अगर सही साबित हुई तो आज आएगी कयामत…, लोगों में है डर का माहौल
इस दौरान वह देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ, दोनों देशों के बीच जारी सहयोग की समीक्षा करेंगे तथा प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं। इस यात्रा का मकसद अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाना है। मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करने और उनके साथ विस्तृत बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।’’ यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी की दूसरी यात्रा है, इससे पहले वह 2018 में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अर्जेंटीना आए थे।
अपने प्रस्थान वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्जेंटीना लातिन अमेरिका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार है तथा जी-20 में एक करीबी सहयोगी है तथा वह राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ विचार-विमर्श के लिए उत्सुक हैं जिनसे उन्होंने पिछले वर्ष मुलाकात की थी।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, PM मोदी और राष्ट्रपति माइली के बीच रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे कई अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात होगी। मंत्रालय ने कहा, ‘यह दौरा भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेगा।
पढ़ें :- America Flood : टेक्सास में आई अचानक बाढ़, समर कैंप से 23 बच्चे लापता, परिजनों में मचा कोहराम
Read More at hindi.pardaphash.com