ahan shetty shares border 2 look collage with suniel shetty border pic says beta baap jaisa | अहान शेट्टी ने ‘बॉर्डर 2’ से दिखाई झलक, सुनील शेट्टी संग फोटो शेयर कर लिखा

Border 2: बॉलीवुड एक्टर अहान शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सनी देओल की सीक्वल फिल्म में एक्टर ने अपने पिता सुनील शेट्टी को रिप्लेस किया है. अब अहान ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. खास बात ये है कि एक्टर ने एक पोस्ट करते हुए ‘बॉर्डर 2’ से अपना और बॉर्डर से पिता सुनील शेट्टी के लुक का एक कोलाज भी शेयर किया है.

अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘बॉर्डर 2’ से अपनी फोटो शेयर की है. इसमें वे सेना की वर्दी पहने, सिर पर टोपी लगाए और मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं. वे दीवार के पीछे खड़े दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ अहान ने कैप्शन में लिखा- ‘बॉर्डर 2.’ 

अहान शेट्टी ने 'बॉर्डर 2' से दिखाई झलक, सुनील शेट्टी संग फोटो शेयर कर लिखा- 'हर बेटा अपने बाप जैसा बनना चाहता है

‘हर बेटा कहीं ना कहीं अपने पिता की तरह…’
अगली पोस्ट में अहान शेट्टी ने अपनी फोटो के साथ बॉर्डर (1997) से पिता सुनील देओल की तस्वीर वाला एक कोलाज शेयर किया है. कोलाज में सुनील और अहान का लुक एक जैसा दिख रहा है. ऐसे में इसके साथ अहान ने कैप्शन में लिखा- ‘हर बेटा कहीं ना कहीं अपने पिता की तरह बनना चाहता है.’

वरुण धवन ने भी दिखाई शूटिंग की झलक
वरुण धवन ने भी ‘बॉर्डर 2’ से अहान शेट्टी की एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इसमें अहान का हाथ दिख रहा है जिसपर ढेर सारी मिट्टी दिख रही है. वरुण ने एक्टर को टैग किया है जिसके बाद अहान ने भी पोस्ट को रीशेयर किया है. वरुण धवन ने मिट्टी में डूबे अपने बाजू की भी एक फोटो पोस्ट की है.

दिलजीत दोसांझ ने भी किया था पोस्ट
इससे पहले दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर 2’ के सेट से अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. ऐसी खबरें थीं कि सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग के चलते उन्हें ‘बॉर्डर 2’ से निकाल दिया गया है. दिलजीत ने फिल्म के सेट से वीडियो शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था.

Read More at www.abplive.com