Pat cummins took a terrific superman type catch against west indies wi vs aus 2nd test keacy carty

Pat Cummins Unbelievable Catch Against West Indies: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से ग्रेनाडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी ही गेंदबाजी पर एक अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया. कमिंस के इस अद्भुत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पैट कमिंस ने एक हाथ से पकड़ा अविश्वसनीय कैच

कमिंस जब गेंदबाजी करने आए तब वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिर चुका था. कमिंस 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए, उन्होंने आते ही अपनी दूसरी गेंद पर विकेट चटका दिया. कमिंस की गेंद को वेस्टइंडीज के बल्लेबाज केसी कार्टी समझ ही नहीं पाए, कार्टी के बल्ले का किनारा लगा और गेंद हवा में चली गई. कमिंस अपनी दाईं ओर दौड़े, जमीन पर गेंद गिरने से ठीक पहले ही उन्होंने डाइव मारकर एक हाथ से कैच लपक लिया.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 286

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने आई. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर के अर्धशतक की बदौलत 286 रन बनाए. वेबस्टर ने 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए. वहीं हेड ने 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिया.

दूसरे दिन लंच तक वेस्टइंडीज का स्कोर 110/3

वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं. ब्रैंडन किंग 39 और कप्तान रोस्टन चेज 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले जॉन कैंपबेल 40 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें वेबस्टर ने आउट किया. वहीं क्रेग ब्रेथवेट का विकेट जोश हेजलवुड ने चटकाया. जबकि केसी कार्टी को कमिंस ने पवेलियन भेजा. वेस्टइंडीज अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 76 रन पीछे है.

यह भी पढ़ें-  IND VS ENG: असली ‘रन मशीन’ तो इंग्लैंड के पास, हर पांचवीं पारी में लगाता है सेंचुरी; एवरेज में बड़े-बड़े दिग्गजों से आगे

Read More at www.abplive.com