KKR के 5 खिलाड़ियों की अचानक टीम इंडिया में एंट्री, आखिरी 3 टेस्ट से पहले हुआ नई-नवेली टीम का ऐलान

KKR: टीम इंडिया एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 517 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में दूसरे दिन स्टंप्स तक 77 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं।

इसी बीच भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक टी20 मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया। इसमें केकेआर के पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है। आइए आपको पूरी टीम के बारे में बताते हैं

KKR के पांच खिलाड़ियों को भारत की टीम में जगह मिली

दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का नया सीजन अब से 15 दिन बाद उसी मैदान पर शुरू होगा, जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है। यह टूर्नामेंट दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी ही जगह बना पाते हैं।

यह टूर्नामेंट 18 जुलाई से बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। अब इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान केकेआर (KKR) के पांच खिलाड़ियों को मौका मिला है।

रोबिन उथप्पा समेत इस खिलाड़ी ने बनाई जगह

रोबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला और विनय कुमार, ये सभी पांचों खिलाड़ी केकेआर (KKR) के लिए आईपीएल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शुरुआत करते हैं विनय कुमार से। वे 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता से खेले थे।

उन्होंने 2014 और 2018 सीजन में कोलकाता के लिए कुल 11 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 7 विकेट लिए हैं। पीयूष चावला की बात करें तो 3 बार की आईपीएल चैंपियन टीम में उनका योगदान भी काफी अच्छा रहा है। वे 2014 से 2019 तक इस टीम में खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 70 मैचों में कुल 66 विकेट लिए हैं।

पीयूष, रॉबिन और हरभजन का प्रदर्शन

पीयूष चावला के अलावा यूसुफ पठान भी 2011 से 2017 तक केकेआर (KKR) के लिए खेल चुके हैं। तब उन्होंने 106 मैचों में कुल 1893 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने ये रन 31 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

हरभजन सिंह की बात करें तो वे 2021 के आईपीएल सीजन में ही कोलकाता के लिए खेले थे। उस सीजन में उन्होंने 3 मैचों में कोई विकेट नहीं लिया था। अगर कोलकाता में रॉबिन उथप्पा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इस टीम के साथ एक बार आईपीएल का खिताब जीता है। वे 2014-19 तक टीम के साथ जुड़े रहे हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 86 मैचों में 2439 रन निकले हैं।

KKR के अलावा इन टीमों के पूर्व खिलाड़ियों को मिली जगह

केकेआर (KKR) के अलावा अन्य आईपीएल टीमों के पूर्व खिलाड़ियों ने भी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई है। इनमें युवराज, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान जैसे अन्य खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

WCL 2025 के लिए भारतीय चैंपियन टीम

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।

Read More at hindi.cricketaddictor.com