मध्य प्रदेश के सीहोर में स्मार्ट मीटर का विरोध, कंपनी ने तैनात किए गनमैन, उपभोक्ताओं में नाराजगी

<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश के सीहोर नगर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, स्मार्ट मीटर का विरोध लगातार बढ़ रहा है, इस बात को देखते हुए अब विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए गनमैन धारी भी तैनात कर दिए हैं. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीहोर के महाप्रबंधक सुधीर शर्मा ने बताया कि आरडीएसएस योजना अंतर्गत सीहोर संभाग में लगभग 67,051 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमे से लगभग 13,680 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है और शेष मीटर लगाए जा रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>निपानिया में 331 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए</strong><br />कंपनी द्वारा कुल स्मार्ट मीटर की संख्या में 05 प्रतिशत स्मार्ट मीटरों में चेक मीटर भी स्थापित किए जाते है ताकि स्मार्ट मीटर की कार्य प्रणाली को चेक किया जा सके. उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा जिले के ग्राम निपानिया में 331 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए, जिनमें से 31 चेक मीटर भी शामिल हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है सब्सिडी का लाभ'</strong><br />उन्होंने कहा कि जब ग्राम निपानिया में स्मार्ट मीटर और चेक मीटर की जांच की गई तो सभी चेक मीटर और स्मार्ट मीटर दर्ज खपत में समानता पायी गयी है. उन्होंने बताया कि ग्राम निपानिया में स्मार्ट मीटर लगाने से पहले अधिकतर घरों में स्वीकृत विद्युत भार के आधार पर अनुमानित खपत के बिल दिए जा रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;">स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के बिल दिए गए है. इसके साथ ही वर्तमान में जो बिल दिए जा रहे हैं उनमें शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ भी उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नाराज लोगों ने तोड़ दिए थे स्मार्ट मीटर&nbsp;</strong><br />उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के कई लाभ है. इससे वर्तमान टैरिफ के अनुसार 25 पैसे यूनिट की छूट है. इसके साथ ही सुरक्षा राशि से भी छूट है. प्रत्येक बिल भुगतान पर 0.5 प्रतिशत की छूट है तथा घरेलू श्रेणी छूट की अधिकतम सीमा नहीं है. स्मार्ट मीटर से बिजली खपत की जानकारी हर 15 मिनट में मोबाइल पर प्राप्त होती है.</p>
<p style="text-align: justify;">उल्लेख नहीं है कि तीन दिन पहले सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, वहीं दशहरा वाला बाग क्षेत्र में नाराज लोगों ने स्मार्ट मीटर तोड़ दिए थे.</p>

Read More at www.abplive.com