जेन स्ट्रीट का घपला! कैसे लूटे गए ₹4800 करोड़? – what is this scam by us trading firm jane street in indian stock markets how did earn illegal profits of rs 4800 crores from the stock market watch video to know what actions has sebi taken against this firm

मार्केट्स

शेयर बाजार से एक बहुत बड़े घपले की खबर आ रही है। मार्केट रेगुलेटर ने SEBI ने अमेरिका की ट्रेडिंग फर्म Jane Street और उससे जुड़ी तीन अन्य संस्थाओं को भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने से बैन कर दिया। सिर्फ यहीं नहीं, SEBI ने इन तीनों कंपनियों को करीब ₹4,843.5 करोड़ के ‘अवैध मुनाफे’ को लौटाने का भी निर्देश दिया है।

साथ ही, इन सभी संस्थाओं के बैंक खातों पर ‘डेबिट फ्रीज’ लगाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। SEBI का आरोप है कि Jane Street और उसकी सहयोगी संस्थाओं ने भारतीय शेयर बाजार में एक्सपायरी के दिन इंडेक्सों को मैनिपुलेट करके करोड़ों का अवैध मुनाफा कमाया है।

आखिर ये पूरा मामला क्या है? कैसे इस पूरे घपले की परत खुली? और जेन स्ट्रीट कैसे अवैध तरीके से मुनाफे कमा रही थी, आइए इस वीडियो में जानते हैं

Read More at hindi.moneycontrol.com