Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹535 का बंपर डिविडेंड, 25 जुलाई है रिकॉर्ड डेट – 3m india ltd is giving rs 535 per share dividend record date is on july 25 is it worth to buy stock

डिविडेंड ​के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के​ लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड ​के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के​ लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

3M India Ltd की 38वीं सालाना आम बैठक 26 अगस्त को होने वाली है। इस बैठक में डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर किया जाएगा। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। 3M India Ltd की 38वीं सालाना आम बैठक 26 अगस्त को होने वाली है। इस बैठक में डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर किया जाएगा। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

3M India Ltd का शेयर 4 जुलाई को बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 28976.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 32600 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 26 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 3M India Ltd का शेयर 4 जुलाई को बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 28976.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 32600 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 26 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू स्टैंडअलोन बेसिस पर 1,198.23 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 71.37 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 63.35 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2025 में 3M India Ltd का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,445.56 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 476 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 422.60 करोड़ रुपये रही। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू स्टैंडअलोन बेसिस पर 1,198.23 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 71.37 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 63.35 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2025 में 3M India Ltd का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,445.56 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 476 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 422.60 करोड़ रुपये रही।

3M India Ltd, अमेरिकी की 3M कंपनी का हिस्सा है। 3M कंपनी एक डायवर्सिफाइड टेक्नोलॉजी और साइंस कंपनी है। इसकी सेफ्टी एंड इंडस्ट्रियल, ट्रांसपोर्टेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, और कंज्यूमर सेगमेंट में कारोबार करती है। 3M India Ltd, शेयर बाजारों में साल 2004 में लिस्ट हुई थी। 3M India Ltd, अमेरिकी की 3M कंपनी का हिस्सा है। 3M कंपनी एक डायवर्सिफाइड टेक्नोलॉजी और साइंस कंपनी है। इसकी सेफ्टी एंड इंडस्ट्रियल, ट्रांसपोर्टेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, और कंज्यूमर सेगमेंट में कारोबार करती है। 3M India Ltd, शेयर बाजारों में साल 2004 में लिस्ट हुई थी।

जून महीने में 3M India Ltd के शेयर पर ICICI Securities ने 'बाय' कॉल बरकरार रखते हुए 33500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया था। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 41,000 रुपये और निचला स्तर 25,714.35 रुपये है। जून महीने में 3M India Ltd के शेयर पर ICICI Securities ने ‘बाय’ कॉल बरकरार रखते हुए 33500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया था। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 41,000 रुपये और निचला स्तर 25,714.35 रुपये है।

Read More at hindi.moneycontrol.com