Udhamasingh Nagar News: उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया था. राष्ट्रीय खेलों के लिए उधम सिंह नगर जिले में मनोस सरकार स्टेडियम में 22 करोड़ से अधिक की लागत से वेलोड्राम का निर्माण कराया गया था.
जिसका शुभारंभ प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा किया गया, उस समय दावा किया गया था कि इस वेलोड्राम का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर कराया गया था. उसके बाद इसमें साइकिलिंग के टूर्नामेंट हुए जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया. 38 राष्ट्रीय खेलों के समापन हुए पांच महीने भी नहीं हुए हैं, उससे पहले वेलोड्राम में जगह जगह पर दरारें पड़ने लगी है.
22 करोड़ में बना था वेलोड्राम
38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उधम सिंह नगर जिले में साइकलिंग के इवेंट प्रस्तावित थे इसके लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा उधम सिंह नगर जिले के मनोज सरकार खेल स्टेडियम में कार्यदायी संस्था पेयजल द्वारा 22 करोड़ की लागत से वेलोड्राम का निर्माण कराया था. रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में बना वेलोड्राम देश का आठवां और प्रदेश का पहला वेलोड्राम हैं.
इसका शुभारंभ प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होने से ठीक पहले किया, शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान दावा किया गया है ये वेलोड्राम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं. इसके उपरांत देश के विभिन्न प्रदेशों से आए होनहार खिलाड़ियों ने वेलोड्राम के ट्रेक पर साइकिल चलाकर अपना लौहा मनवाया और कई प्रदेशों के खिलाड़ियों ने गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर अपना और अपने प्रदेश का नाम रौशन किया.
जगह-जगह पर आ गईं हैं दरारें
राष्ट्रीय खेलों के बीते अभी पांच माह का समय भी नहीं हुआ हैं. अभी से वेलोड्राम पर जगह जगह दरारें पड़ने लगीं, और वेलोड्राम के ट्रेक पर लगाएं गया फॉर्मूला भी उखाड़ने लगा है. वहीं वेलोड्राम में नीचे से अंदर जाने वाले रास्ता में पानी भरने से पूरा रास्ता ब्लॉक हो चुका हैं. जबकि खेल विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है मामले की जानकारी निर्माण करने वाले एजेंसी को दें दीं हैं, बरसात के बाद रिपेयरिंग की जाएगी.
38 राष्ट्रीय खेलों के लिए खेल विभाग ने 50 साइकिलें खरीदी थी. इन साइकिलों की अनुमानित लागत 50 से 80 हजार के बीच थीं. साइकिलों का प्रशिक्षण के लिए उपयोग करने की योजना थीं.
क्रीड़ा अधिकारी ने दी जानकारी
उधम सिंह नगर जिले की क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि लगभग 22 करोड़ की लागत से मनोज सरकार खेल स्टेडियम में वेलोड्राम का निर्माण कार्यदायी संस्था पेयजल द्वारा कराया गया था. वेलोड्राम के निर्माण के दौरान कुछ परिवर्तन कराएं गए थें, जिसके कारण उसमें कुछ दरारें दिखाई दे रही है. सम्बंधित विभाग को जानकारी दें दी गई है, विभाग द्वारा कहा गया है कि बरसात के बाद मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
राष्ट्रीय खेल के दौरान आए अतिथियों ने प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को सपना दिखाते हुए कहा था कि देश का आठवां और उत्तराखंड का पहले वेलोड्राम उधम सिंह नगर जिले में बनकर तैयार हो गया है. इसके तैयार होने से साइकिलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वाले खिलाड़ियों को अब तैयारी करने के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा. लेकिन पांच महीनों में जिस तरह से वेलोड्राम की स्थिति खराब हुई है उससे उन खिलाड़ियों के सपने भी टूटें है.
Read More at www.abplive.com