Operation Sindoor: ‘बॉर्डर एक था लेकिन विरोधी तीन थे…’, उप सेना प्रमुख का चीन-पाकिस्तान पर बड़ा बयान

Operation Sindoor statement: पाकिस्तान के खिलाफ पहलगाम हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया वाकिफ है। अब इसको लेकर डिप्टी सेना प्रमुख राहुल आर. सिंह ने बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सेना प्रमुख ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से हमें कई सबक मिले हैं। फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जंग एक बॉर्डर पर थी हमारे तीन विरोधी थे। उन्होंने कहा कि युद्ध में दुश्मन पाकिस्तान था लेकिन चीन उसकी मदद कर रहा था। पिछले पांच साल में पाकिस्तान ने जिन हथियारों का इस्तेमाल किया है उनमें अधिकांश चीन में बने हैं। पिछले पांच साल में पाकिस्तान ने जिन हथियारों का इस्तेमाल किया है उनमें अधिकांश चीन में बने हैं।

पाकिस्तान लैब टेस्ट की तरह है

उप सेना प्रमुख ने आगे कहा कि पाकिस्तान के पास 81 प्रतिशत सैन्य हथियार चीन में बने हैं। चीन के लिए पाकिस्तान एक प्रकार से लैब टेस्ट की तरह है। तुर्की ने भी इस जंग में पाकिस्तान की सहायता करने में बड़ी भूमिका निभाई। जब डीजीएमओ लेवल की मीटिंग चल रही थी उस समय चीन हमारे वेक्टरों की जानकारी पाकिस्तान को दे रहा था। ऐसे में हमें एक मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ेंः मुहर्रम में ताजिये को बनाने में कितना आता है खर्च? क्या हैं लंबाई को लेकर नए निर्देश

भविष्य की तैयारी करनी होगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपसेना प्रमुख ने आगे कहा कि हमारे पास इजराइल की तरह आयरन डोम नहीं है। हमारे देश बहुत बड़ा है और इन चीजों में बहुत पैसा लगता है। ऐसे में भविष्य की तैयारी करनी होगी और इसके लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चीन से लाइव इनपुट मिल रहे थे।

गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए 6 और 7 मई की मध्यरात्रि को पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर हुआ था।

ये भी पढ़ेंः अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला ने ऐसे मनाई अपनी छुट्टी, जानें कैसा रहा ISS पर 7वां दिन

Read More at hindi.news24online.com