Rajasthan Viral Video: राजस्थान से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो बड़े साइज के रेप्टाइल, जिन्हें मॉनिटर लिजर्ड कहा जाता है, सड़क के बीचों-बीच आमने-सामने लड़ते दिखाई दे रहे हैं. ये नजारा बिल्कुल किसी अखाड़े जैसा लग रहा था, जहां दोनों मॉनिटर लिज़र्ड अपनी ताकत और पकड़ दिखा रहे थे.
सड़क पर गुजरने वाले लोग भी इस अजीब और दिलचस्प नजारे को देखकर रुक गए. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है.
सड़क को बना दिया अखाड़ा
दोनों लिजर्ड सड़क के बीच में ऐसे भिड़े कि वहां से गुजर रहे राहगीरों को भी रुकना पड़ा. यह नजारा देखने में जितना दिलचस्प लग रहा है, उतना ही हैरान करने वाला भी है. लड़ाई काफी देर तक चली और दोनों अपनी गर्दन और पूंछ का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे पर वार कर रहे थे. आमतौर पर मॉनिटर लिजर्ड शांत स्वभाव के होते हैं, लेकिन जब उनका इलाका या साथी दांव पर हो, तो वे काफी आक्रामक हो जाते हैं.
वन विभाग को दी गई जानकारी
इस वीडियो को देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने इसे नेचर की अद्भुत झलक बताया, तो कुछ लोग डर भी गए क्योंकि मॉनिटर लिजर्ड दिखने में काफी डरावनी लगती हैं. लोगों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी. हालांकि, जब तक टीम पहुंची, तब तक दोनों लिजर्ड आपस में भिड़ते हुए वहां से दूर चले गए थे.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: धौलपुर में नाबालिग से हैवानियत, 3 लड़कों ने किया गैंगरेप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Read More at www.abplive.com