कौन खरीद रहा Nykaa का शेयर? ग्राहक बढ़े लेकिन घट गए रिटेल शेयरहोल्डर्स, विदेशी निवेशक भी दूर – nykaa gained customers over the last two years but retail shareholders who the buyers

Nykaa News: ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) का कस्टमर बेस दो वर्षों में तेजी से बढ़ा है। नायका का कस्टमर बेस वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में 2.4 करोड़ से अधिक था जो तेजी से बढ़कर 4.2 करोड़ के पार चला गया। हालांकि ऐसी ही ग्रोथ रिटेल शेयरहोल्डर्स के मामले में नहीं कही जा सकती है। छोटे रिटेल शेयरहोल्डर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले शेयरहोल्डर्स की संख्या दो साल में 1 लाख से अधिक कम हुई है।

रिटेल ही नहीं विदेशी निवेशकों का भी घटा भरोसा!

जून 2023 की शुरुआत में नायका के रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या 5.85 लाख थी जोकि मार्च 2025 तिमाही के आखिरी में गिरकर 4.62 लाख रह गई। बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से पब्लिक शेयरहोल्डिंग इस दौरान 26.1% से घटकर 13.8% यानी लगभग आधी रह गई है। दो साल में सिर्फ रिटेल शेयरहोल्डर्स ही नहीं बल्कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भी हिस्सेदारी कम हुई है। दो साल में उनकी हिस्सेदारी 12.2% से घटकर 8.86% पर आ गई। कोई अहम विदेशी इंस्टीट्यूशंस का नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं दिख रहा क्योंकि उनकी हिस्सेदारी 1% से कम हो सकती है और इससे अधिक होल्डिंग ही नियमों के तहत कंपनियों को शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिखाना अनिवार्य है।

Read More at hindi.moneycontrol.com