Shefali Jariwala एक जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल थी, जिन्होंने ‘कांटा लगा’ गाने से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसके बाद बिग बॉस 13 में भी उनकी दमदार पर्सनालिटी ने लाखों फैंस बना दिए. हालांकि 27 जून को दिल का दौरा पड़ने से सिर्फ 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका बीपी अचानक बहुत गिर गया था, जिस वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया. मौत से कुछ घंटे पहले तक शेफाली पूरी तरह से ठीक थी, इसलिए ये खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
शेफाली के जगह इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री
कहा जा रहा है कि करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स के लिए शेफाली को पहले ही फाइनल कर लिया गया था. इस शो में 20 सेलेब्रिटी हिस्सा लेते हैं और इसमें धोखेबाज और मासूम लोगों के बीच दिमागी खेल होता है. दर्शकों को यह इंटरनेशनल शो का भारतीय वर्जन काफी पसंद आ रहा है. लेकिन आखिरी वक्त पर मेकर्स ने शेफाली को रिप्लेस कर दिया और उनकी जगह एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी को शो में ले लिया. उनके फैंस जो उन्हें शो में देखने के लिए एक्साइटेड थे, वो इस फैसले से काफी दुखी हुए.
6-7 सालों से विटामिन सी ड्रिप ले रही थी एक्ट्रेस
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि शेफाली पिछले कुछ सालों से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट करवा रही थी. वह करीब 6-7 साल से विटामिन सी ड्रिप ले रही थी. उनकी करीबी दोस्त पूजा घई ने यह जानकारी दी थी. शेफाली के पति पराग त्यागी ने उनका अंतिम संस्कार परिवार के साथ मिलकर किया. अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. बता दें, इस शो में उर्फी जावेद, अंशुला कपूर, साहिल सलाथिया, लक्ष्मी मंचू, करण कुंद्रा, राज कुंद्रा और अपूर्वा मुखीजा जैसे कई कलाकार शामिल है और आज यानी 3 जुलाई को शो का फिनाले है.
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में वापसी के बाद परेश रावल ने प्रियदर्शन से मांगी माफी, बाबूराव संग राजू, श्याम की तिकड़ी फिर करेगी धमाल
ये भी पढ़ें: Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer: शनाया कपूर के प्यार में पड़े विक्रांत मैसी, फिल्म के रोमांटिक ट्रेलर ने फैंस को बनाया दीवाना
Read More at www.prabhatkhabar.com