NSE के IPO में राधाकिशन दमानी का लगा जैकपॉट! – ace investor radhakishan damani holds rs 9300 crore stake in nse ipo watch video to know will he offloads shares in ipo

मार्केट्स

NSE IPO: शेयर बाजार की दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक राधाकिशन शिवकिशन दमानी (Radhakishan Damani) अब एक और बड़ी कमाई की दहलीज पर खड़े हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से उनकी करीब 9,300 करोड़ रुपये की वैल्यू अनलॉक हो सकती है। इस आईपीओ के जल्द ही आने की उम्मीद की जा रही है। राधाकिशन दमानी के पास NSE के 3.91 करोड़ शेयर हैं, जो इसकी 1.58% हिस्सेदारी के बराबर है

Read More at hindi.moneycontrol.com