Emcure Pharma Block Deal: नमिता थापर की कंपनी में बेन कैपिटल बेच सकती है 2.4% हिस्सा, कितनी तगड़ी होने वाली है डील – emcure pharmaceuticals block deal bain capital backed bc investments iv looking to sell 2 4 percent stake for rs 551 crore check floor price share performance and target price

Emcure Pharmaceuticals Share Sale: शार्क टैंक इंडिया में जज रह चुकीं नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स में ब्लॉक डील के जरिए 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हो सकती है। CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि बेन कैपिटल के निवेश वाली BC Investments IV, 551 करोड़ रुपये में शेयर बेच सकती है। ट्रांजेक्शन के लिए फ्लोर प्राइस 1,279.80 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

एमक्योर फार्मा का शेयर 3 जुलाई को BSE पर 0.70 प्रतिशत बढ़त के साथ 1280.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 24200 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। 6 महीनों में शेयर 12 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं 3 महीनों में 24 प्रतिशत चढ़ा है।

कंपनी जुलाई 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसका 1,952.03 करोड़ रुपये का IPO 67.87 गुना भरा था। नमिता थापर कंपनी में होल टाइम डायरेक्टर हैं। शेयर BSE पर अभी तक 1,577.50 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 890 रुपये के रिकॉर्ड लो तक गया है।

मार्च तिमाही में मुनाफा 64 प्रतिशत बढ़ा

Emcure Pharmaceuticals का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 63 प्रतिशत बढ़कर 197.23 करोड़ रुपये रहा। होल्डिंग कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 64 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 188.95 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 19.5 प्रतिशत बढ़कर 2116 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 1771 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एमक्योर फार्मा का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7896 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 6658.25 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 707.46 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 527.57 करोड़ रुपये था।

एमक्योर फार्मा के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का पेमेंट होगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है।

Piramal Pharma Block Deal: 10% त​क हिस्सेदारी बेच सकती है कार्लाइल, कितने करोड़ का रह सकता है सौदा

ब्रोकरेज को शेयर से क्या उम्मीद

मई महीने में कंपनी के मार्च तिमाही नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेज फर्म Kotak Institutional Equities ने एमक्योर फार्मा के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। ब्रोकरेज ने “बाय” रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस ₹1,515 से बढ़ाकर ₹1,625 प्रति शेयर कर दिया। इस शेयर पर अभी 3 एनालिस्ट कवरेज कर रहे हैं। दो ने रेटिंग ‘बाय’ दी हुई है, वहीं एक ने ‘होल्ड’ कॉल दी है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com