Vastu Tips: हर कोई चाहता है कि उसका घर सुख-शांति और पॉजिटिव एनर्जी से भरा रहे. लेकिन कई बार ऐसा लगता है कि सब कुछ ठीक होने के बाद भी मन और माहौल पर कोई निगेटिव असर है, जिसे हम आमतौर पर “नजर लगना” कहते हैं.
भले ही आप इसे अंधविश्वास मानें या संस्कृति का हिस्सा, दुनियाभर में नजर से बचाव के लिए कई तरह के प्रतीक और उपाय अपनाए जाते हैं. जैसे दरवाजे पर उल्टा घोड़े की नाल लगाना, तुर्की में नीली नजर की माला, हिंदू धर्म में स्वस्तिक का प्रयोग आदि. यहां जानिए कुछ आसान वास्तु उपाय, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षित रख सकते हैं.
मुख्य दरवाजे पर लगाएं सुरक्षा का प्रतीक
घर का मुख्य दरवाजा बाहरी और भीतरी दुनिया के बीच का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. यहां आप स्वस्तिक या ओम का चिन्ह लगा सकते हैं. अगर आपको धार्मिक प्रतीक नहीं लगाने हैं तो एक कटोरी में फिटकरी रख सकते हैं. इसे हर हफ्ते बदलना जरूरी है क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है.
दक्षिण-पूर्व दिशा में जलाएं अखंड ज्योत
वास्तु के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा देवी दुर्गा की दिशा मानी जाती है. यहां चंदन की चौकी पर पीतल का दीपक (अखंड ज्योत) जलाना शुभ माना जाता है. साथ ही यहां तांबे का स्वस्तिक भी रख सकते हैं.
ईशान कोण रखें साफ-सुथरा और खाली
उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण को देवताओं का स्थान माना गया है. यहां से ही शुभ ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. इसलिए इस दिशा में कभी भी भारी सामान न रखें. इसे हमेशा साफ, खुला और सादा रखें.
धूप-दीप और जड़ी-बूटियों से करें शुद्धिकरण
दक्षिण-पूर्व दिशा में सफेद चंदन, कपूर या वाइट सेज (herbal incense) जलाना घर की ऊर्जा को पवित्र करता है. दक्षिण-पश्चिम दिशा में देवदार (Cedarwood) या लोबान (Frankincense) की सुगंध फैलाने से स्थिरता और सुरक्षा मिलती है.
तुलसी का पौधा जरूर लगाएं
आयुर्वेद और वास्तु दोनों में तुलसी को विशेष महत्व दिया गया है. इसे घर की पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में खिड़की या दरवाजे के पास रखें. तुलसी में एंटी-फंगल गुण होते हैं जो घर को रोगों से बचाते हैं.
- दक्षिण दिशा में भगवान हनुमान की पेंटिंग लगाने से सुरक्षा मिलती है.
- उत्तर-पूर्व दिशा में मोर की पेंटिंग लगाने से नजर से रक्षा होती है.
भगवान गणेश की तस्वीर भी इसी दिशा में लगाने से शुभ फल मिलता है. - अगर आप किसी और धर्म या विश्वास से जुड़े हैं, तो उस पर आधारित कोई पॉजिटिव आर्टवर्क भी इस स्थान पर लगाया जा सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com