RSS Leader Sunil Ambekar: RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की होने वाली बैठकों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि RSS की कुछ बैठकें होती है, उसी क्रम में कल शुक्रवार (4 जुलाई) से रविवार (6 जुलाई) तक प्रांत प्रचारक बैठक की शुरुआत हो रही है. संघ की दृष्टि से 46 प्रांत है, सभी प्रांत प्रचारकों की बैठक होगी.
सुनील आंबेकर ने कहा, “बैठक में किस तरह से संघ का कार्य हो रहा है और नई जगहों पर कैसे काम आगे बढ़ रहा है, क्या समस्याएं आ रही हैं उनको लेकर भी चर्चा होती है. इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे और मार्गदर्शन देंगे.”
इस साल संघ के 100 वर्गों का आयोजन हो चुका पूरा- आंबेकर
उन्होंने कहा, “संघ के अन्य विभागों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. संघ के प्रशिक्षण वर्ग को पूर्ण करने के बाद सभी इस बैठक में शामिल होते हैं. इस साल 100 वर्गों का आयोजन संपन्न हो चुका है. इसमें 40 साल से कम उम्र के स्वयंसेवक आते हैं, ऐसे 75 वर्ग हुए और 25 वर्ग में उससे ऊपर की आयु के स्वयंसेवक शामिल हुए.”
बैठक में शामिल होंगे BJP और ABVP के संगठन मंत्री
RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख ने कहा, “इस बैठक में सभी वर्गों की समीक्षा भी होगी. इन वर्गों में कई तरह के प्रशिक्षण होते हैं. बैठक में सभी सह-सरकार्यवाह भी शामिल होंगे. संघ के अन्य 32 संगठनों के संगठन मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के संगठन मंत्री भी बैठक में शामिल होंगे.”
बैठक का मुख्य विषय होगा- ‘आरएसएस का शताब्दी वर्ष’
सुनील आंबेकर ने कहा, “शताब्दी वर्ष बैठक का मुख्य विषय है. सभी प्रांतों ने क्या योजना बनाई है, उसकी चर्चा भी बैठक में होगी. खंड स्तर पर हिंदू सम्मेलन होंगे. 2 अक्टूबर, 2025 विजयादशमी से सम्मेलनों की शुरुआत होगी. संघ प्रमुख भी उसमें रहेंगे और वहां से पूरे देशभर में आयोजन होंगे. साल भर तक कार्यक्रम होंगे.”
देश के कई शहरों में संघ प्रमुख का विशेष संवाद कार्यक्रम- आंबेकर
उन्होंने कहा, “दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और कलकत्ता में विशेष संवाद कार्यक्रम भी संघ प्रमुख का इन शहरों में होगा. घर-घर जाकर गृह संपर्क अभियान भी चलाएगा, जिसमें संघ का साहित्य लेकर स्वयंसेवक जाएंगे और घरों में जाकर जानकारी देंगे. सामाजिक सद्भाव बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा. हिंदू समाज में विभिन्न प्रकार के लोगों के साथ बैठकों का आयोजन होगा. खंड और नगर स्तर पर आयोजन होगा.”
मार्च महीने से अब तक RSS में शामिल हुए 28,571 लोग- आंबेकर
सुनील आंबेकर ने कहा, “समाज के प्रमुख लोगों के साथ भी सम्मेलनों का आयोजन होगा. उसमें भारत कैसे आगे बढ़े उसको लेकर चर्चा होगी. ये कार्यक्रम जिला स्तर पर होंगे. आगे एक साल तक चलेंगे. युवाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्यक्रम होंगे. मार्च से अब तक 28,571 लोगों ने जॉइन आरएसएस कार्यक्रम के जरिए अब तक जॉइन काम किया है.”
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी का ब्राजील दौरा क्यों है खास? जानें भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ब्रिक्स समिट
Read More at www.abplive.com