UP में सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती, विधानसभा में भी जीत पक्की: अखिलेश यादव

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ​अखिलेश यादव गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने अनवरगंज में अपने नए आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय के उद्घाटन किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, आज हमें खुशी है इस बात की कि बहुत पार्टी कार्यालय देखे हैं हम लोगों ने बीजेपी का कई फ्लोर का पार्टी कार्यालय देखा है लेकिन जितना शानदार समाजवादी पार्टी का कार्यालय दिखाई दे रहा है इसके मुकाबले उनका पार्टी कार्यालय कहीं नहीं है।

पढ़ें :- आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में हुई चूक, मंच के पास पहुंचे युवक को पुलिस ने दबोचा

बीजेपी ने छोटा कार्यालय इसलिए बनवाया, क्योंकि उन्हें पता है कि आजमगढ़ से उनका खाता नहीं खुलेगा। जो प्यार और सम्मान आजमगढ़ की जनता देती है हमें, लगता है बहुत कम जिलों में वह सम्मान मिल पाता है। सामाजिक न्याय की स्थापना का संकल्प ही हमारे PDA परिवार को सम्मान दिलाने का काम करेगा।

उन्होंने कहा, हमारे बहुत सारे साथी सुझाव दे रहे थे कि यह जो स्थान बना है, ये जो पार्टी कार्यालय बना इसका नाम क्या हो। ये “PDA भवन” के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी। अभी तक की सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें समाजवादी पार्टी जीती है, ये इंडिया गठबंधन की ताकत, पीडीए की रणनीति ने मिलकर हमें उत्तरप्रदेश में नंबर वन बनाया है। इतिहास यह भी बताता है कि जो लोकसभा जीतता है वही विधानसभा जीतता है।

 

Read More at hindi.pardaphash.com