Disha Salian Case: आदित्य ठाकरे को बड़ी राहत, दिशा सालियान मौत मामले में मिली क्लिनचीट

Disha Salian Case Latest News: महाराष्ट्र सरकार के वकिलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में साफ कर दिया कि दिशा सालियान की मौत के मामले में कोई संदेहजनक जानकारी नहीं है. ये मामले आत्महत्या का है. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की 9 जून, 2020 को मालाड की एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी.

दिशा सालियन के पिता ने इस बाबत बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच मुंबई पुलिस की SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) अथवा CBI से कराने की मांग की. अब महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि दिशा सालियन (28) की मौत में किसी भी तरह के संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. साथ ही आदित्य ठाकरे भी निर्दोष हैं.

राजनीतिक रूप से दबाने की कोशिश की गई- दिशा सालियान के पिता

दिशा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ बर्बरतापूर्ण रेप के बाद हत्या की गई और इसे राजनीतिक रूप से दबाने की कोशिश की गई. रेप और हत्या में आदित्य ठाकरे का भी रोल है, इसलिए उनके भी खिलाफ FIR दर्ज की जाए.

राज्य सरकार की ओर से मालवणी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र नागरकर ने जवाब दाखिल किया. उन्होंने कहा कि याचिका में लगाए गए आरोप आधारहीन और निराधार हैं. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है.

Read More at www.abplive.com