Pebble HALO Smart Ring हार्ट रेट, स्लीप क्वॉलिटी और एक्टिविटी लेवल्स को ट्रैक करता है, साथ ही इसके डिस्प्ले पर रियल टाइम स्टेप काउंट, हार्ट रेट, टाइम और बैटरी परसेंटेज जैसी जानकारी भी दी जाती है। रिंग को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है और यह स्प्लैशप्रूफ और डस्टप्रूफ है।
Pebble की को-फाउंडर कोमल अग्रवाल ने इस लॉन्च पर कहा, “HALO सिर्फ एक वियरेबल नहीं है – यह एक स्टेटमेंट है। हमने इसे उस जेनरेशन के लिए डिजाइन किया है जो चाहती है कि टेक्नोलॉजी जरूरत पर इनविजिबल हो और स्टाइल के वक्त आइकॉनिक। HALO में एलीगेंस और इनोवेशन दोनों का परफेक्ट बैलेंस है।”
Pebble HALO में हेल्थ ट्रैकिंग के अलावा कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे कैमरा कंट्रोल, “Find My Ring”, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, जेस्चर बेस्ड कंट्रोल और इनबिल्ट गेम्स। यह रिंग सोशल मीडिया ऐप्स और ई-बुक रीडर्स को भी कंट्रोल कर सकती है। इसमें चार दिन तक चलने वाली बैटरी दी गई है और यह तीन कलर्स – ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर में उपलब्ध होगी। Pebble HALO साइज 7 से 12 तक के ऑप्शन में मिलेगा, ताकि हर हाथ में परफेक्ट फिट बैठ सके।
Pebble HALO की प्री-बुकिंग Pebble की वेबसाइट पर 3,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर शुरू हो गई है, जबकि इसका MRP 7,999 रुपये रखा गया है। 4 जुलाई 2025 से यह Flipkart और Pebble की वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Read More at hindi.gadgets360.com