TMKOC: टीवी के सबसे पॉपुलर और लंबे समय से चल रहे शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 17 सालों से लोगों को हंसी से लोटपोट कर रखा है. इस शो को कई एक्टर्स ने बीच में छोड़ा है, जिनमें से एक निधि भानुशाली भी है जिन्होंने ‘सोनू’ का किरदार निभाया था. निधि ने 2012 में इस शो में कदम रखा था और 2019 को शो से विदा हो गई थी. करीब 7 साल उन्होंने सभी के साथ काम किया था. हाल ही में निधि ने एक इंटरव्यू में शो की स्टार कास्ट के साथ अपने अनुभव शेयर किए हैं.
दिलीप जोशी (जेठालाल)
निधि ने दिलीप जोशी को ‘लेजेंड’ बताया. उन्होंने कहा कि दिलीप सर का कॉमिक टाइमिंग कमाल का है और वो सही वक्त पर सही काम करना जानते हैं. लोग सोचते हैं कि वो सख्त हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. वो सीनियर हैं और अपनी एनर्जी सही जगह लगाते हैं, छोटी बातों में टाइम बर्बाद नहीं करते.
दिशा वकानी (दयाबेन)
दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के लिए निधि ने कहा कि वो बहुत दयालु इंसान हैं. निधि ने मजाक में कहा कि अगर वो उनसे अपनी किडनी मांग लें तो वो दे भी देंगी.
भव्या गांधी (टप्पू)
टप्पू का रोल करने वाले भव्या गांधी को निधि ने मेहनती और मजेदार इंसान बताया. उन्होंने कहा कि भव्या एक अच्छे दोस्त भी हैं.
शरद सांकला (अब्दुल)
अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद सांकला को निधि ने शरारती और चार्मिंग बताया.
श्याम पाठक (पोपटलाल)
निधि ने श्याम पाठक से जुड़ा मजेदार किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि एक सीन में पोपटलाल को गुस्सा करना था और वो बार-बार ‘बेवकूफ-बेवकूफ’ बोलते थे. निधि ने हंसते हुए कहा कि अब जब भी वो श्याम पाठक को याद करती हैं तो उन्हें ‘बेवकूफ’ ही याद आता है, हालांकि वो रियल लाइफ में बहुत स्वीट और जेंटल हैं.
मंदार चंदवाडकर (भिड़े)
भीड़े का रोल करने वाले मंदार को निधि ने बहुत फनी बताया. उन्होंने कहा कि उनकी बातें इतनी मजेदार होती थी कि वो हंसते-हंसते जमीन पर गिर जाती थी.
सोनालिका जोशी (माधवी भिड़े)
माधवी भिड़े का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी के लिए निधि ने कहा कि वो सिर्फ ऑनस्क्रीन मां नहीं थी, ऑफस्क्रीन भी उनके साथ मां-बेटी जैसा रिश्ता था. वो भी बहुत मजाकिया हैं.
ये भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 में पंडितों के सामने कृष्णा अभिषेक ने किया खुलासा, जल्द होगी करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी?
ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: 200 करोड़ी क्लब में शामिल हुई आमिर खान की फिल्म, दुनियाभर से कमाए इतने करोड़ रुपए, जानें टोटल कलेक्शन
Read More at www.prabhatkhabar.com