IND VS ENG सीरीज के बीच बड़ा ऐलान, बोर्ड ने KKR के दिग्गज ऑलराउंडर को बनाया नया हेड कोच

KKR: भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से शुरु हो रहा है जो कि एजबेस्टन बर्मिंघम में खेला जाएगा. भारत को हेडिंग्ले लीड्स में खेले गए पहले मैच में 4 विकेटों से कारारी हार मिली थी. जिसके वजह से मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा गया था.

उनके नेतृत्व में भारत को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (BGT 2024-25) में 3-1 से हार मिली थी. जिसके बाद गंभीर को टेस्ट कोच पद से हटाए जाने की की मांग ने तूल पकड़ लिया था. वहीं इस एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कोलकाता (KKR) के दिग्गज ऑल राउंडर को नया कोच नियुक्त किया गया है.

IND VS ENG सीरीज के बीच KKR के खिलाड़ी को बनाया नया हेड कोच

भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच खेली जा रही है टेस्ट सीरीज के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है. टेस्ट क्रिकेट में नया कोच नियुकत कर दिया गया है. यह तब्दीली भारतीय टीम में नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में की गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व तेज गेंदबाज अजर महमूद (Azhar Mahmood) को टेस्ट प्रारूप में मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

बता दें कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में असिस्टेंट हेड कोच के रूप में लंबे समय तक कमान संभाली है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वो पाकिस्तान टीम में कब तक हेड कोच के पद बने रहते हैं. क्योंकि, पाक टीम का कोच बनना आसान है. लेकिन, इस पद पर टिके रहना काफी मुश्किल है. मोर्ने मोर्कल, जेसन गिलेस्पी, आकिब जावेद और अब अजह महमूद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.

Azhar Mahmood का कुछ ऐसा रहा है कोचिंग करियर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच अजहर महमूद की बात करे तो उन्होंने पाक नेशनल क्रिकेट टीम को साल 2016 से लेकर साल 2019 तक असिस्टेंट कोच के रूप में अपनी सेवाएं दी है. वहीं पाकिस्तान में खेली जाने वाली PSLमें कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान, और इस्लामाबाद यूनाइटेड जैसी फ्रेंचाइजियों के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए हैं 262 रन

अजर महमूद (Azhar Mahmood) की फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 176 मैचों में 600 से अधिक विकेटे चटकाई है. वहीं पाकिस्तान के लिए टेस्ट और वनडे में 262 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 21 टेस्ट खेले. जिसमें 35 पारियों में 39 विकेट लिए तो 143 वनडे मैचों में 123 गेंदबाजों का शिकार किया.

फॉर्मेट मैच बैटिंग – इनिंग  रनों  औसत  100s/50s हाइ‑स्कोर गेंदबाजी – इनिंग  विकेट  औसत  इकोनॉमी  सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
Test 21 34 900 30.00 3/1 136 35 39 35.94 2.79 4/50 (innings), 5/95 (match)
ODI 143 110 1,521 18.10 0/3 67 139 123 39.13 4.62 6/18

IPL में साल 2015 में कोलकाता टीम का बने थे हिस्सा

अजर महमूद (Azhar Mahmood पाकिस्तान क्रिकेट टीम तेज गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने 142 एकदिवसीय क्रिकेट में नेशनल क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया है. इंडिन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं. बता दें पूर्व पाक खिलाड़ी ने इस दौरान 22 मैचों में 28 विकेट लेने में सफल रहे. जबकि साल 20215 में केकेआर की टीम में खेलने का मौका मिला.

उन्हें शाहरूख खान की फ्रेंचाइजी ने 50 लाख रूपये में खरीदा था. इस दौरान वो सिर्फ 1 मैच ही खेल सके. हालाकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले सीजन के बाद यानी 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमलों (26/11) के बाद से पाकिस्तान खिलाड़ियों को IPL में बैन कर दिया गया. तब से लेकर अब तक किसी पाक खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े : इंडिया के साथ T20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ब्रेट ली-शॉन मार्श समेत कई दिग्गजों की वापसी

Read More at hindi.cricketaddictor.com