सोने के भाव में दिखी हल्की तेजी, अगर आज खरीदना है 10 ग्राम गोल्ड तो जान लें ताजा रेट

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आज हल्की तेजी देखी गई है. MCX पर गोल्ड 27 रुपए की बढ़त के साथ 97278 पर कारोबार कर रहा है. हालांकि सिल्वर 110 रुपए टूटकर 105837 पर ट्रेड कर रहा है. 

कमोडिटी मार्केट की चाल

सोने की कीमतों में मजबूती जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 25 डॉलर चढ़कर 3,350 डॉलर के पास पहुंच गया, वहीं चांदी 36 डॉलर के पास स्थिर रही. घरेलू बाजार में सोना 1,200 रुपए चढ़कर 97,300 के पास बंद हुआ. चांदी भी 400 रुपए चढ़कर 1,06,700 के ऊपर रही. कच्चा तेल 1% चढ़कर 67 डॉलर के पार निकल गया.

घरेलू बाजार में क्या है भाव?

दिल्ली में मंगलवार को सोने में पिछले सात कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया और पीली धातु का भाव 1,200 रुपए की तेजी के साथ 98,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव सोमवार को 97,470 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था. 

सोने के भाव में लगातार सातवें सत्र की गिरावट के बाद तेजी दर्ज की गई और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपए चढ़कर 98,150 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 97,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, मंगलवार को चांदी की कीमत 2,000 रुपए बढ़कर 1,04,800 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई. सोमवार को चांदी की कीमत 1,02,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

 

Read More at www.zeebiz.com