Ceigall India बनाएगी अयोध्या बाईपास, NHAI से मिला ₹1199 करोड़ का प्रोजेक्ट – ceigall india share price may move fast as secured rupees 1199 crore ayodhya bypass project from nhai

Ceigall India Shares: सीगल इंडिया की सहायक कंपनी सीगल नॉर्दर्न अयोध्या बाईपास प्राइवेट लिमिटेड (Ceigall Northern Ayodhya Bypass Private Limited) को एक बड़ा रोड प्रोजेक्ट मिला है। दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सीगल को यह प्रोजेक्ट NHAI से मिला है और कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में 1 जुलाई को दी। यह रोड प्रोजेक्ट ₹1,199.30 करोड़ का है। इसके तहत यूपी में 35.40 किमी लंबी 4/6 लेन नॉर्दर्न अयोध्या बाईपास का निर्माण करना है। इसका असर आज सीगल इंडिया के शेयरों पर भी दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई पर यह 7.02% की बढ़त के साथ ₹271.45 पर बंद हुआ था।

Read More at hindi.moneycontrol.com