US Senate Passes President Donald Trump Ambitious One Big Beautiful Bill JD Vance Casts Tie-Breaking Vote Elon Musk Against it

US Senate Passes One Big Beautiful Bill: अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख खर्च बिल को पास कर दिया. यह वोटिंग 18 घंटे से ज्यादा चली, जिसे “वोट-ए-रामा” कहा गया. इस दौरान सीनेटरों ने लगभग 1,000 पन्नों के इस बिल में कई संशोधन पेश किए और उन पर बहस की. वोट बराबर रहने पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट डालकर बिल को पास कराया.

टैक्स कट्स और सेना पर भारी खर्च
इस बिल को ट्रंप ने “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” नाम दिया है. इसका उद्देश्य उनके पहले कार्यकाल के टैक्स कट्स (कर छूट) को 4.5 ट्रिलियन डॉलर की लागत पर आगे बढ़ाना है. इसके अलावा, इसमें सेना के खर्च को बढ़ाने, बड़े पैमाने पर लोगों की निर्वासन (डिपोर्टेशन) की प्रक्रिया और सीमा सुरक्षा के लिए फंड देने का प्रावधान है.

बढ़ेगा अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज
न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, इस कानून से अगले दस वर्षों में अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 3.3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा बढ़ सकता है. सीनेट में इस बिल का पास होना ट्रंप प्रशासन के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है. प्रशासन चाहता है कि यह बिल शुक्रवार तक कानून बन जाए, ताकि स्वतंत्रता दिवस से पहले इसे लागू किया जा सके.

हालांकि, अब यह बिल अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में जाएगा, जहां कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने भी इस पर चिंता जताई है. बिल में एक प्रस्ताव है, जिसके तहत करीब 1 ट्रिलियन डॉलर की स्वास्थ्य देखभाल सब्सिडी को समाप्त कर दिया जाएगा, जिससे लाखों गरीब अमेरिकी प्रभावित हो सकते हैं.

गरीबों की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित
एएफपी के अनुसार, स्वतंत्र विशेषज्ञों का कहना है कि मेडिकेड और अफोर्डेबल केयर एक्ट में की गई प्रस्तावित कटौतियों के चलते साल 2034 तक लगभग 1.2 करोड़ लोग स्वास्थ्य बीमा खो सकते हैं.

मस्क ने दी थी धमकी
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर ट्रंप का ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पास हुआ तो वह नई पार्टी लॉन्च करेंगे. मस्क ने कहा, अगर ट्रंप का खर्च विधेयक पारित हो जाता है तो ‘अमेरिका पार्टी’ तुरंत लॉन्च की जाएगी. हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है. उनके इस बयान के बाद कयास लगाए  जा रहे हैं कि क्या यह उन दोनों के बीच बहस का दूसरा दौर शुरू होने वाला है?

दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा : ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘एलन मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं ईवी मैंडेट के सख्त खिलाफ हूं. यह हास्यास्पद है और यह हमेशा मेरे अभियान का एक प्रमुख हिस्सा था. इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को इसे खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.’

ट्रंप ने आगे लिखा, ‘एलन को अब तक के इतिहास में किसी भी इंसान की तुलना में अधिक सब्सिडी मिल सकती है, लेकिन सब्सिडी के बिना शायद उन्हें अपनी दुकान बंद करनी होगी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा. कोई रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन नहीं होगा, और हम बहुत सारा पैसा बचा लेंगे.’

Read More at www.abplive.com