इन IPOs में मिलता है ज्यादा रिटर्न! – which ipos are giving maximum returns watch video to know

मार्केट्स

शेयर बाजार में इन दिनों IPOs की भरमार है। हर दिन कोई न कोई आईपीओ या तो मार्केट में लॉन्च हो रहा है और या उसकी स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग हो रही है। अगर आप भी IPO मार्केट पर नजर रखते हैं, तो हम आपके लिए आज एक दिलचस्प लेकिन जरूरी जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप भी IPO मार्केट पर नजर रखते हैं, तो हम आपके लिए आज एक दिलचस्प लेकिन जरूरी जानकारी लेकर आए हैं। मनीकंट्रोल ने पिछले 5 सालों में यानी वित्त वर्ष 2020 से लेकर वित्त वर्ष 2025 तक में आए कुल 218 आईपीओ की एक स्टडी की है। इस स्टडी से जो जानकारी मिली है, वो काफी हैरानी वाली है। स्टडी से पता चलता है कि जिन आईपीओ के साथ बड़े प्राइवेट इक्विटी फर्म, वेंचर कैपिटल फर्म या बड़े निवेशकों के नाम जुड़े हैं, उनके मुकाबले बिना प्राइवेट इक्विटी फर्मों के निवेश वाली यानी सिर्फ प्रमोटर के दम पर चलने वाली कंपनियों ने अपने IPO निवेशकों को औसतन ज्यादा अच्छा रिटर्न दिया है। फिर चाहे लिस्टिंग डे की हो या लिस्टिंग के बाद अगले एक साल के प्रदर्शन की। दोनों ही सूरत ही प्रमोटर के दम पर चलने वाली कंपनियों का प्रदर्शन अधिक अच्छा रहा है। आइए इस पूरी रिपोर्ट को विस्तार से जानते हैं

Read More at hindi.moneycontrol.com