Rakhi Sawant: एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन को याद कर बनाई है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को जरूरी सलाह दी है. दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि शेफाली का ब्लड प्रेशर यानी बीपी अचानक बहुत लो हो गया था, जिसके कारण उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. इसी पर राखी ने अपनी बात रखी और सभी लड़कियों को खास सलाह दी कि वह कभी भूखी न रहें.
‘भूखा नहीं रहना चाहिए, सब खाना चाहिए’
वीडियो में राखी ने कहा, “मैं बहुत डर गई हूं. शेफाली, मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगी. मैंने सुना कि शेफाली ने खाना नहीं खाया था, जिससे उनका बीपी बहुत गिर गया. हम एक्टर्स को ग्लैमरस दिखने के लिए भूखा रहना पड़ता है. मैं भी पहले भूखी रहती थी, लेकिन अब मैंने सब खाना शुरू कर दिया है. अगर मैं मोटी लगूं तो मुझे बर्दाश्त करना, अब कोई मुझे मोटी कहे तो फर्क नहीं पड़ता. पतला दिखने के चक्कर में बीपी लो नहीं होना चाहिए. सबके शरीर अलग होते हैं, सबके हार्मोन्स अलग होते हैं, इसलिए किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.”
‘खाना खाओ, जिम करो, फिट रहो’
राखी सावंत ने लड़कियों को समझाया कि “जब भी भूख लगे तो खाना खाओ. सब खाना चाहिए, लेकिन जिम करना भी जरूरी है. मैं भी अब जब भूख लगती है तो कुछ न कुछ खा लेती हूं. बीपी लो होना बहुत खतरनाक होता है, इसलिए खुद का ध्यान रखना जरूरी है.” राखी ने कहा कि शेफाली के जाने के बाद उन्हें भी डर लगने लगा है क्योंकि वह अकेली रहती हैं. उन्होंने सभी को सलाह दी कि खूबसूरत दिखने के चक्कर में सेहत से समझौता न करें.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan: ‘एक सामने वाली खिड़की में…’ कई बार रिजेक्ट होने के बाद फिल्मी अंदाज में शुरू हुई आमिर खान-रीना दत्ता की लव स्टोरी
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में मिलेगा डबल मसाला, जब शो में होगी सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड की एंट्री! जानें पूरी बात
Read More at www.prabhatkhabar.com