Dubai Successfully Conducted First Test Flight of Aerial Taxi, Range of 160 Km

पिछले कुछ वर्षों से एरियल टैक्सी के कॉन्सेप्ट को डिवेलप किया जा रहा है। दुबई ने एरियल टैक्सी की पहली टेस्ट फ्लाइट को सफलता से पूरा कर लिया है। यह शहरों में ट्रांसपोर्ट के लिए बेहतर हो सकती है। इसके लिए फुली इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया गया है। 

इसके लिए बड़े लैंडिंग एरिया की जरूरत नहीं होती। यह एरियल टैक्सी शहरों के बीच शून्य-इमिशन और फास्ट ट्रैवल के लिए डिजाइन की गई है। दुबई के क्राउन प्रिंस, उप प्रधानमंत्री और डिफेंस मिनिस्टर, शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने कहा कि इस उपलब्धि से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को बड़े बदलाव वाली टेक्नोलॉजीज में आगे रखने की दुबई की प्रतिबद्धता का पता चलता है। एरियल टैक्सी के लिए इस्तेमाल किए गए एयरक्राफ्ट की रेंज 160 किलोमीटर तक की है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 320 किलोमीटर प्रति घंटा की है। 

इस एरियल टैक्सी के इस्तेमाल से दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पाम जुमेरा तक पहुंचने में केवल 12 मिनट लगेंगे। इस दोनों स्थानों के बीच कार से यात्रा करने पर लगभग 45 मिनट लगते हैं। एरियल टैक्सी के लिए दुबई की रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने Joby Aviation के साथ पार्टनरशिप की है। एरियल टैक्सी की कमर्शियल फ्लाइट्स अगले वर्ष शुरू हो सकती हैं। इसके लिए दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट स्टेशन बनाया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट दुबई इकोनॉमिक एजेंडा D33 के तहत एडवांस्ड ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस को क्वालिटी ऑफ लाइफ को बेहतर बनाने की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। 

Joby Aviation के फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, JoeBen Bevirt ने कहा, “मोबिलिटी में अंतरराष्ट्रीय क्रांति के लिए दुबई एक लॉन्चपैड के तौर पर कार्य करता है। हमारे एयरक्राफ्ट का यहां उड़ान भरना दुनिया भर में प्रति दिन के जीवन की भाग-दौड़ के साथ एरियल टैक्सी को इंटीग्रेट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” दुनिया में दुबई ऐसा पहला शहर है जिसने एडवांस्ड वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए एयर मोबिलिटी सर्विसेज की पेशकश की है। चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मेकर  Xpeng ने लगभग तीन वर्ष पहले दुबई में ‘X2 फ्लाइंग कार’ की टेस्टिंग की थी। हालांकि, यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा है। कुछ अन्य देशों में भी फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट पर कार्य किया जा रहा है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Aircraft, Electric, Range, Demand, Market, Dubai, Aerial Taxi, Speed, Launch, UAE, Transportation, Emission, Busines, EV, China, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com