Delhi Amar colony US citizen mobile robbery shootout accused injured arrested ann

Delhi Crime News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना इलाके में अमेरिकी नागरिक पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूटने वाले दो खूंखार लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. DDA आस्था कुंज पार्क में रविवार तड़के हुई इस मुठभेड़ में में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें दबोच लिया गया.

गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान उत्तम नगर के जतिन उर्फ मोगली और कालकाजी के अक्षय बैथिनी के रूप में हुई है. इनके कब्जे से एक अत्याधुनिक पिस्टल, एक देशी कट्टा और तीन जिंदा राउंड समेत लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

अमेरिकी नागरिक को आईं चोटें

एडिशनल DCP ऐश्वर्या शर्मा के मुताबिक, घटना 25 और 26 जून की दरम्यानी रात की है. अमेरिकी नागरिक अराडोम बेला खान अपने दोस्त के साथ आस्था कुंज पार्क के रास्ते होटल लौट रहा था, तभी नेहरू प्लेस के पास दो युवकों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में अमेरिकी नागरिक के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं.

जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआत में मामला सिर्फ हमले का लगा, लेकिन बाद में पता चला कि लुटेरे विदेशी नागरिक का एप्पल मोबाइल भी लूट ले गए थे. इस मामले में अमर कॉलोनी थाने में FIR दर्ज की गई.

आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम गठित की गई, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर ने किया. CCTV  फुटेज खंगाले गए, मुखबिरों को सक्रिय किया गया और तकनीकी जानकारी के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू हुई. 29 जून को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी आस्था कुंज पार्क में देखे गए हैं.

जिस पर पुलिस ने पार्क के पास ट्रैप लगाया और सुबह करीब 5:10 बजे दोनों आरोपियों को वहां घेर लिया. टीम ने उन्हें सरेंडर करने का निर्देश दिया लेकिन आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली इंस्पेक्टर डागर और एक गोली हेड कांस्टेबल महेंद्र की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी.

सुनसान जगहों पर राहगीरों को बनाते थे निशाना

पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों के दाहिने पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में सामने आया कि जतिन और अक्षय स्कूल छोड़ने के बाद गलत संगत में पड़ गए और नशे के शिकार हो गए. जतिन पहले भी हथियारों से हमले के 2 मामलों में शामिल रह चुका है.

दोनों सुनसान जगहों पर पैदल चलने वालों को निशाना बनाते थे. घटना की रात भी उन्होंने आस्था कुंज पार्क में अमेरिकी नागरिक पर हमला कर लूटपाट की थी और 29 जून को फिर किसी वारदात की फिराक में थे. इस मामले में आगे की जांच जारी है. 

Read More at www.abplive.com