Devshayani Ekadashi 2025 these planet change position shani budh vakri guru uday effect on 12 zodiac sign

Devshayani Ekadashi 2025: देवी-देवता का रात्रि काल शुरू होने वाला है. देवशयनी एकादशी से देवतागण शयनकाल में चले जाते हैं, विष्णु जी पाताल में निवास करते हैं और सृष्टि का संचालन शिव के हाथों में होता है. यही वजह है कि देवशयनी एकादशी बहुत मायने रखती हैं. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है. साथ ही गरीब लोगों या मंदिर में अन्न और धन का दान करते हैं.

देवशयनी एकादशी 6 जुलाई 2025 को है. इसके बाद चूंकि सूर्य दक्षिणायन होते हैं, देवतागण भी शयनकाल में होते हैं ऐसे में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव तेज हो जाता है. उसपर इस साल देवशयनी एकादशी के बाद ग्रहों में भी बड़ी हलचल होने वाली है, जो राशियों को प्रभावित करेगी. आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा यहां जानें.

देवशयनी एकादशी के बाद ग्रहों में बड़ी हलचल

  • गुरु उदय – गुरु अभी अस्त हैं, देवशयनी एकादशी के बाद यानी 9 जुलाई को गुरु उदित होंगे. बृहस्पति के उदित होने पर राशियों को इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा.
  • शनि वक्री – 13 जुलाई को शनि वक्री होंगे. शनि की उल्टी चाल 138 दिन तक रहेगी.
  • सूर्य गोचर – सूर्य कर्क राशि में 16 जुलाई 2025 को जाएंगे. इसके बाद सूर्य का दक्षिणायन काल शुरू हो जाएगा.
  • बुध वक्री – बुध 18 जुलाई 2025 को वक्री हो जाएंगे. इससे करियर, बिजनेस पर असर देखने को मिलेगा.

देवशयनी एकादशी 2025 राशियों पर असर

  1. मेष राशि – आर्थिक स्थिति में मजबूती देखने को मिलेगी. सेहत में लापरवाही न करें
  2. वृषभ राशि – नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. पुराने अटके काम पूरे होंगे.
  3. मिथुन राशि – बड़े खर्चे आ सकते हैं, धन बचत करें, पारिवारिक विवाद के योग.
  4. कर्क राशि – शुभ कार्य संपन्न करने की योजना सफल होगी.
  5. सिंह राशि – जेब पर पड़ेगा असर, बिजनेस में आएंगी चुनौतियां.
  6. कन्या राशि – जॉब में बॉस की शाबाशी मिलेगी, आय के स्तोत्र बढ़ेंगे.
  7. तुला राशि – पुराना निवेश लाभ देगा,लेकिन सेहत चिंता का कारण बन सकती है.
  8. वृश्चिक राशि – धन प्राप्ति में परेशानी आ सकती है. बात को बढ़ावा न दें विवाद के योग हैं.
  9. धनु राशि – यात्रा में सावधानी रखें, बिजनेस की डील फाइनल करने में परेशानी आ सकती है.
  10. मकर राशि – आपके प्रयास सफल होंगे, बेवजह का खर्च न करें. वाणी पर संयम रखें.
  11. कुंभ राशि – उधारी महंगी पड़ सकती है, परिवार में अशांति का माहौल रहेगा.
  12. मीन राशि – अस्थिरता से मन परेशान रहेगा. खर्चे भी बढ़ेंगे.

Teej 2025 Calendar: हरियाली तीज, कजरी तीज, हरतालिका तीज 2025 में कब ? नोट करें डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com