देखा आपने? एक दिन में कितना महंगा हो गया सोना, अब पुराने भाव पर नहीं मिलेगा गोल्ड Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. एक दिन में सोना 700 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया है. MCX पर आज गोल्ड 708 रुपए की तेजी के साथ ₹96783 पर कारोबार कर रहा है. यही हाल चांदी का भी है. सिल्वर MCX पर 522 रुपए उछलकर ₹105971 पर कारोबार कर रहा है. 

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. एक दिन में सोना 700 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया है. MCX पर आज गोल्ड 708 रुपए की तेजी के साथ ₹96783 पर कारोबार कर रहा है. यही हाल चांदी का भी है. सिल्वर MCX पर 522 रुपए उछलकर ₹105971 पर कारोबार कर रहा है. 

इंटरनेशनल बाजार में क्या है हाल?

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो डॉलर इंडेक्स में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई और यह साढ़े तीन साल के निचले स्तर 96.30 के पास आ गया. इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए सोना 50 डॉलर उछलकर 3325 डॉलर के पास पहुंचा. चांदी भी एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 36 डॉलर के ऊपर बंद हुई. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी घटकर दो महीने के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत से नीचे आ गई, जो निवेशकों में सुरक्षित विकल्पों की तलाश को दर्शाता है.

घरेलू बाजार का क्या है हाल?

राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव सोमवार को 200 रुपए घटकर 97,470 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव शुक्रवार को 97,670 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था. सोने के भाव में लगातार सातवें दिन गिरावट जारी रखते हुए 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150 रुपए घटकर 97,050 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 97,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी सोमवार को 200 रुपए घटकर 1,02,800 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई. शुक्रवार को चांदी 1,03,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने का वायदा भाव 520 रुपए यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 95,990 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 12.06 डॉलर या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,286.31 डॉलर प्रति औंस हो गया.

 

Read More at www.zeebiz.com