Two-Factor Authentication एक सिक्योरिटी लेयर है जो आपके WhatsApp अकाउंट को अनवॉन्टेड ऐक्सेस से बचाती है। ये फीचर ऑन करने के बाद जब भी कोई नया डिवाइस आपके WhatsApp अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश करेगा, उसे 6-digit PIN डालना होगा जो सिर्फ आपको पता होगा। यानी आपका मोबाइल नंबर और OTP हासिल कर लेना भी हैकर के लिए काफी नहीं होगा।
WhatsApp खुद भी कई बार यूजर्स को इस फीचर को ऑन करने की सलाह दे चुका है। क्योंकि हाल के महीनों में WhatsApp अकाउंट हैकिंग के केसेज बढ़े हैं, जहां लोग फ्रॉड कॉल्स और फिशिंग लिंक के जरिए अपना अकाउंट गंवा बैठे।
कैसे ऑन करें WhatsApp में Two-Factor Authentication?
- सबसे पहले WhatsApp ऐप ओपन करें
- अब Settings (सेटिंग्स) ऑप्शन पर टैप करें
- फिर Account (अकाउंट) सेक्शन में जाएं
- यहां आपको Two-step verification का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें
- अब Enable पर टैप करें
- एक 6-digit का पिन सेट करें जो आपको याद रहे
- चाहें तो एक ईमेल एड्रेस भी जोड़ें, ताकि पासकोड भूलने पर मदद मिल सके
- Done पर टैप करें – अब आपका Two-Factor Authentication एक्टिव हो चुका है
अगर आपने अब तक इस फीचर को इग्नोर किया है, तो अब देर मत कीजिए। अकाउंट हैक होने के बाद पछताने से अच्छा है अभी एक सिंपल स्टेप लेकर अपना डेटा, चैट्स और प्राइवेसी सुरक्षित कर लें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com