Xiaomi Watch S4 15th Anniversary Edition price 1299 yuan with 15 days battery 5ATM rating launched features

Xiaomi ने अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है जो कि कंपनी की Watch S4 eSIM 15th Anniversary Edition स्मार्टवॉच है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह स्मार्टवॉच कंपनी ने अपनी 15वीं वर्षगांठ पर लॉन्च की है। नई स्मार्टवॉच में 1.43 का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 466 × 466 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है और 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। Xiaomi ने इसमें Dragon Crystal Glass प्रोटेक्शन दिया है। वियरेबल का वजन 44.5 ग्राम है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

Xiaomi Watch S4 15th Anniversary Edition Price

Xiaomi Watch S4 15th Anniversary Edition की कीमत 1299 युआन (लगभग 15,500 रुपये) है। यह खरीद के लिए चीन में उपलब्ध है। स्मार्टवॉच को कंपनी ने ब्लैक और ग्रीन फ्लेम कलर ऑप्शंस में उतारा है। 
 

Xiaomi Watch S4 15th Anniversary Edition Specifications

नई Xiaomi Watch S4 में 1.43 का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 466 × 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। वॉच में 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें Dragon Crystal Glass का प्रोटेक्शन दिया है। यह स्मार्टवॉच Xiaomi HyperOS 2 पर रन करती है। 

स्मार्टवॉच में Xring T1 चिप लगी है जिसके लिए दावा किया गया है कि यह ऐप लॉन्च टाइम को 13% तक बेहतर करती है और स्टैंडबाय पावर कंजम्शन को 66% तक कम कर देती है। यह VoLTE पावर यूसेज को 46 प्रतिशत तक घटा देती है और डेटा पावर यूसेज को 27 प्रतिशत तक कम कर देती है। वियरेबल का वजन 44.5 ग्राम है।

स्मार्टवॉच में 64MB की RAM दी गई है और 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वियरेबल में 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप एनालिसिस और महिला हेल्थ ट्रैकिंग भी शामिल है। 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें eSIM का सपोर्ट है जो 4G कॉलिंग के काम आता है। इसके अलावा Bluetooth 5.3, NFC, GPS (L1+L5), GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, और BeiDou का सपोर्ट भी है। वॉच में 486mAh की बैटरी है जो eSIM के साथ 9 दिन का बैकअप दे सकती है। जबकि ब्लूटूथ ऑनली मोड में 15 दिन तक चल सकती है। यह 5ATM IP रेटिंग के साथ आती है। 
 

Read More at hindi.gadgets360.com