JK Cement Dividend: सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट (JK Cement Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹15 प्रति शेयर (150% फेस वैल्यू) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने 30 जून को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दी।
रिकॉर्ड डेट कब है?
डिविडेंड का प्रस्ताव कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा 24 मई 2025 को आयोजित बैठक में मंजूर किया गया था। अब शेयरधारकों की मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव कंपनी की 31वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में रखा जाएगा, जो बुक क्लोजर अवधि के दौरान आयोजित होगी।
फाइलिंग के अनुसार, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई 2025 तय की गई है, जबकि बुक क्लोजर पीरियड 9 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक रहेगा।
जेके सीमेंट के शेयरों का हाल
जेके सीमेंट का शेयर सोमवार को 3.36% की गिरावट ₹6,131.45 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने के दौरान यह 12.13% का रिटर्न दे चुका है। वहीं, इस कैलेंडर वर्ष में स्टॉक अब तक करीब 33.83% की मजबूती दिखा चुका है।
इसका मार्केट कैप ₹47.41 हजार करोड़ है। 52 वीक का हाई ₹6,499.00 और लो-लेवल ₹3,893.80 है।
जेके सीमेंट का बिजनेस क्या है?
जेके सीमेंट लिमिटेड भारत की एक प्रमुख सीमेंट निर्माण कंपनी है। यह ग्रे सीमेंट, व्हाइट सीमेंट और वॉटरप्रूफिंग उत्पादों के उत्पादन और बिक्री में सक्रिय है। कंपनी के पास राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।
इसके अलावा JK Cement का अंतरराष्ट्रीय विस्तार भी है, जैसे यूएई में ग्राइंडिंग यूनिट। इसका मुख्य फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर, हाउसिंग और कमर्शियल कंस्ट्रक्शन से जुड़े ग्राहकों को सीमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़ें : कैपेक्स बढ़ा, फिर भी मई में फिस्कल सरप्लस में भारत; RBI के ‘महाडिविडेंड’ ने सरकारी खजाना किया हरा
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com