Raipur Drunken girls created ruckus in Galaxy Island posh area vandalised vehicles Chhattisgarh police investigation ANN

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के पॉश इलाके गैलेक्सी आइलैंड में नशे में धुत्त युवतियों ने जमकर हंगामा मचाया. शराब के नशे में बेकाबू युवतियों ने कॉलोनी परिसर में न सिर्फ गाड़ियों में तोड़फोड़ की, बल्कि घरों में घुसकर भी उत्पात मचाया. स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब उन्होंने कॉलोनी अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की.

घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया. पुलिस ने दोनों युवतियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.

शराब पीने से रोकने पर हुआ था विवाद

दरसअल, दोनों युवतियां शराब पीने की आदि हैं. आम लोगों के मुताबिक युवतियां आये दिन अपने पुरुष मित्रों को घर बुलाकर देर रात तक शराब पार्टी करती हैं. शराब के नशे में देर रात हंगामा भी करती रही हैं. जिसको लेकर कॉलोनी के अध्यक्ष राजेश सिंह ने दोनों युवतियों को कई बार मना किया. जिस पर युवतियों से रहवासियों की कहासुनी भी हुई थी.

लेकिन इसके बावजूद दोनों युवतियां नही मानी और रोकटोक से गुस्से में आकर शराब के नशे में उन्होंने मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. थाने ले जाते वक्त भी युवतियां नशे में चूर थी और रहवासियों को गंदी गंदी गालियां दी रही थी.

घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत

घटना के बाद कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवतियों ने गेट से घुसने के बाद कॉलोनी में खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ने लगीं. विरोध करने पर उन्होंने घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की और कॉलोनी अध्यक्ष पर हमला बोल दिया. हमले में अध्यक्ष राजेश सिंह का सिर फूट गया है. उन्हें और भी चोटें आईं हैं.

सीसीटीवी फुटेज की खंगाल रही पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवतियां राजधानी की ही निवासी हैं और शराब के नशे में इस कदर बेकाबू हो गई थीं कि उन्होंने कॉलोनी में तांडव मचा दिया. युवतियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना की पूरी हकीकत सामने आ सके.

Read More at www.abplive.com