Delhi High Court Neeraj Bawana gets custody parole to take care of his wife ann

Delhi High Court On Neeraj Bawana Case: कुख्यात अपराधी नीरज बवाना को दिल्ली हाईकोर्ट से एक दिन की कस्टडी पैरोल मिली है. नीरज बवाना ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए अदालत से अंतरिम जमानत की मांग की थी जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया. हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि नीरज बवाना को सुरक्षा के साथ एक जुलाई को कस्टडी बेल पर छोड़ा जाएगा जिससे वह अपनी पत्नी की देखभाल कर सके. 

हाई कोर्ट ने यह भी साफ निर्देश दिए हैं कि कस्टडी पैरोल के दौरान नीरज बवाना केवल अपनी पत्नी और डॉक्टर से ही मिल सकेगा किसी अन्य व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं होगी.

दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में होगी मुलाकात 
दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में साफ कर दिया है कि नीरज बवाना को दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच में ले जाया जाएगा. जहां पर वह अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात करेगा. दिल्लीहाई कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की निगरानी में ही उसे घर ले जाया जाएगा और वापस जेल लाया जाएगा. इससे पहले जनवरी में हाईकोर्ट ने नीरज बवाना की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा 
दरअसल दिल्ली एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टरों में नीरज बवाना का नाम गिना जाता है. हालांकि नीरज बवाना पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है . वही पुलिस द्वारा नीरज बवाना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

Read More at www.abplive.com