Asaduddin Owaisi AIMIM slams N Chandrababu Naidu pawan kalyan on waqf act meat liquor shops closed kanwar yatra route UP

AIMIM Asaduddin Owaisi: आंध्र प्रदेश में कुरनूल में एक जनसभा को संबोधित करते एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने इस कानून का सपोर्ट करने को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण पर आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आरएसएस के पास मस्जिदों और दरगाहों की एक लिस्ट है, जिसे वह हड़पनी चाहते हैं.

‘गोल गुंबद का मालिक अब एएसआई बन गया’

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीएम चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण केवल आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, एन चंद्रबाबू नायडू ने केवल संविधान को कमजोर करने के लिए बीजेपी का समर्थन किया है. वह केवल आंध्र प्रदेश के लोगों से झूठ बोल रहे हैं.

वक्फ कानून का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, अगर चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार और चिराग पासवान केंद्र सरकार का साथ नहीं देते तो यह कानून नहीं बनता. ये ऐसा कानून बनाया गया है कि गोल गुंबद का मालिक अब एएसआई बन गया है. सरकार किसी भी मस्जिद और दरगाह को आपसे छीन सकती है. अगर कोई वक्फ की जायदाद पर 20 साल से मालिक है तो वह उसकी हो जाएगी.”

कांवड़ यात्रा के चलते मांस-शराब बैन पर क्या बोले ओवैसी?

यूपी में कांवड़ यात्रा के चलते मांस-शराब बैन पर ओवैसी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में एक दुकान पर जाकर उससे पैंट खोलकर देखने की बात की गई, जबकि उसका नाम गोपाल निकला.

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, आरएसएस यही चाहती है कि हम सब कुछ हासिल कर लें. उनके पास पूरी एक लिस्ट है. चुनाव को हुए अभी बहुत ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और अभी से लोगों में चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ गुस्सा है. आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबाले के समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष पर दिए बयान पर भी उन्होंने निशाना साधा.

‘पहलगाम के आतंकी क्यों नहीं पकड़े जा रहे’

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “होसबोले संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्दों को हटाने की बात कर रहे हैं, लेकिन चंद्रबाबू नायडू खामोश हैं. आंध्र प्रदेश के सीएम को बस अपने कुर्सी की पड़ी है देश के मुसलमानों के साथ क्या हो रहा हो उन्हें उसकी कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं केंद्र सरकार ने पूछना रहा हूं कि वो चार आतंकी जिन्होंने पहलगाम में हमारे हिंदू भाईयों के साथ कत्लेआम किया वो कहां हैं? वो क्यों नहीं पकड़े जा रहे हैं?”

ये भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान, बांग्लादेश कर रहे युद्धाभ्यास, चीन भी साथ’, ओवैसी का दावा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर लड़ाई होगी…

Read More at www.abplive.com