कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा खूब हो रही है। इसी बीच बेंगलुरु पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जब सवाल पूछा गया कि क्या कर्नाटक में मुख्यमंत्री को बदला जा सकता है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी यह नहीं कह सकता कि हाईकमान में क्या चल रहा है, यह पार्टी हाईकमान के हाथ में है। अब कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को लेकर भाजपा सांसद ने तंज कसा है।
दरअसल, बेंगलुरु में जब पत्रकारों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछा कि क्या कर्नाटक में सीएम बदले जा सकते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह पार्टी हाईकमान के हाथ में है। कोई नहीं कह सकता कि हाईकमान में क्या चल रहा है। यह हाईकमान पर छोड़ दिया गया है और उन्हें आगे की कार्रवाई करने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी बेवजह समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए।
‘कांग्रेस हाईकमान भूत की तरह है’
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस हाईकमान भूत की तरह है। यह अदृश्य है, अनसुना है, लेकिन हमेशा महसूस होता है। यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष, जिन्हें लोग हाईकमान समझते थे, वे भी इसका नाम फुसफुसाते हैं और कहते हैं कि यह मैं नहीं हूं। कितना भयानक!
The Congress High Command is like a ghost. It is unseen, unheard, but always felt. Even the Congress President, who people thought is the high command, whispers its name and says it’s not him.
—विज्ञापन—So eerie! https://t.co/GpcdHWQbSs
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) June 30, 2025
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच मनमुटाव के बीच मैसूर में उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के साथ मौजूद सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “हमारी सरकार चट्टान की तरह 5 साल तक चलेगी।” कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के दौरे पर सिद्धारमैया ने कहा कि वह पार्टी संगठन को मजबूत करने आए हैं। वह संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य में आए हैं। वह अपना काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 12 लोगों की गई जान, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
सुरजेवाला के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “सुरजेवाला राज्य में आए हैं। वह पूछेंगे कि क्या चल रहा है और जो कुछ हुआ है, उसके बारे में जानकारी जुटाएंगे। उसके आधार पर हम देखेंगे कि आगे क्या करने की जरूरत है।”
Read More at hindi.news24online.com